रायपुर: गुढ़ियारी थाना इलाके में सुपरवाइजर ने आत्महत्या कर ली है. जान देने से पहले सुपरवाइजर उदयराज ने एक वीडियो भी बनाया. वीडियो में मृतक ने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. वीडियो के जरिए मृतक ने कहा कि उसे ससुराल वाले और पत्नी मिलकर तंग करते हैं. 6 जनवरी को सुपरवाइजर उदयराज ने पत्नी के गायब होने की खबर पुलिस को दी थी. गुढ़ियारे थाने ने बाकायदा गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की.
रायपुर में बेंगलुरु पार्ट टू: सुपरवाइजर उदयराज की मौत के बाद गुढ़ियारी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक रीवा का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद स्थिति और साफ हो पाएगी.
बुधवार को सुपरवाइजर उदयराज ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्षों का बयान लिया जाना है. मृतक उदयराज की पत्नी भी लापता हो गई है, जिसकी रिपोर्ट 6 जनवरी को मृतक ने खुद गुढ़ियारी थाने में लिखवाई है. - कृष्ण कुमार कुशवाहा, गुढ़ियारी थाना प्रभारी
''आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो'': पुलिस की मानें तो मृतक उदयराज और लापता पत्नी के बीच व्हाट्सएप पर बात भी हुई है. लापता पत्नी की तलाश पुलिस कॉल डिटेल रिकार्ड के आधार पर कर रही है. फिलहाल लापता पत्नी की अब तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की मानें तो पत्नी ने भी पति के प्रताड़ित किए जाने को लेकर एक वीडियो जारी किया है.
वीडिया में उदयराज ने क्या कहा है: ''मम्मी पापा मुझे माफ कर दो मेरी पत्नी और उसके परिवार वाले बहुत परेशान करते हैं. ससुराल वाले मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं. मेरे बच्चों को भी जान से मारने की बात करते हैं''. वीडियो में मृतक ने पुलिस से निवेदन करते हुए कहा कि ''मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए. बच्चों के नानी नाना को ना सौंपा जाए. बच्चों के जीवन को खतरा है. ससुराल वालों ने मृतक को काफी डराया धमकाया और फंसाने की धमकी भी दी''.
कौन ही सुपरवाइजर उदयराज: गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक उदयराज मिश्रा मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले थे. वर्तमान में वह गुढ़ियारी के दीक्षा नगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. उदय अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. दो बच्चों की उम्र 4 और 10 साल है. उदय राज मिश्रा एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहे थे. 3 जनवरी को पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी गुड़िया मिश्रा अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई जिसके बाद 6 जनवरी को मृतक उदय राज मिश्रा ने गुढ़ियारी थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज कराया.