ETV Bharat / state

दुर्ग नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस करेगी हार का मंथन - CG CIVIL ELECTION RESULTS

छत्तीसगढ़ के दुर्ग नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

CG Civil Election Results
निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 9:15 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 12:49 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. दुर्ग नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने कांग्रेस की प्रेमलता साहू को 67,295 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया है. अलका बाघमार को कुल 1 लाख 7 हजार 642 वोट मिले, जबकि प्रेमलता साहू ने मात्र 40 हजार 347 ही वोट हासिल किया.

सबसे अधिक बीजेपी पार्षद प्रत्याशी जीते : पार्षद पदों के लिए भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां 40 वार्डों में भाजपा के पार्षद विजयी हुए, जबकि कांग्रेस केवल 12 वार्डों में ही जीत सकी. वहीं, 8 निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत हासिल किया है. इस चुनाव में कुल 63.78 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें महापौर पद के लिए 2 और पार्षद पद के लिए 228 प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा की इस सफलता का श्रेय पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार की नीतियों को दिया.

दुर्ग में भाजपा की ऐतिहासिक जीत (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग की जनता ने भाजपा की नीतियों और कार्यों पर विश्वास जताते हुए महापौर और पार्षद पदों पर पार्टी को भारी जीत दिलाई है. जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में भाजपा ने संगठन को मजबूत किया है, जिससे पार्टी को यह महत्वपूर्ण जीत हासिल हुई है. यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है : सुरेंद्र कौशिक, दुर्ग जिला अध्यक्ष, बीजेपी

हार की समीक्षा में जुटी कांग्रेस : दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने हार की समीक्षा करने की बात कही है. उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी के मुद्दों में कोई कमी नहीं थी, लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने की आवश्यकता है. वोरा ने कहा कि कांग्रेस एक धरातल पर काम करने वाली पार्टी है और वे हार के कारणों का विश्लेषण करेंगी.

बीजेपी विधायकों के वार्ड में कांग्रेस जीती : दिलचस्प बात यह है कि भाजपा विधायकों गजेंद्र यादव और ललित चंद्राकर के वार्डों में कांग्रेस के पार्षदों ने जीत हासिल की है. यह दर्शाता है कि स्थानीय स्तर पर मतदाताओं ने उम्मीदवारों के व्यक्तिगत प्रभाव को महत्व दिया.

बीजेपी को ओबीसी कार्ड से मिली मदद : इस चुनाव में भाजपा ने ओबीसी कार्ड खेलते हुए कुर्मी समाज से महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार को मैदान में उतारा, जो सांसद विजय बघेल की करीबी मानी जाती हैं. वहीं, कांग्रेस ने साहू समाज से प्रेमलता पोषण साहू को प्रत्याशी बनाया था.

दुर्ग नगर निगम चुनाव के परिणामों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. जहां भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ मजबूत की है. इस जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. बीजेपी आगामी चुनावों में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. इस चुनाव ने यह भी साबित किया है कि जनता विकास और नीतियों के आधार पर अपने प्रतिनिधियों का चयन करती है.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम , बीजेपी की आंधी में उड़ा पंजा, 10 नगर निगम , 35 नगर पालिका और 81 नगर पंचायत पर भाजपा का कब्जा
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, राजधानी भी नहीं लगी हाथ, यह रही वजह
लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. दुर्ग नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने कांग्रेस की प्रेमलता साहू को 67,295 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया है. अलका बाघमार को कुल 1 लाख 7 हजार 642 वोट मिले, जबकि प्रेमलता साहू ने मात्र 40 हजार 347 ही वोट हासिल किया.

सबसे अधिक बीजेपी पार्षद प्रत्याशी जीते : पार्षद पदों के लिए भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां 40 वार्डों में भाजपा के पार्षद विजयी हुए, जबकि कांग्रेस केवल 12 वार्डों में ही जीत सकी. वहीं, 8 निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत हासिल किया है. इस चुनाव में कुल 63.78 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें महापौर पद के लिए 2 और पार्षद पद के लिए 228 प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा की इस सफलता का श्रेय पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार की नीतियों को दिया.

दुर्ग में भाजपा की ऐतिहासिक जीत (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग की जनता ने भाजपा की नीतियों और कार्यों पर विश्वास जताते हुए महापौर और पार्षद पदों पर पार्टी को भारी जीत दिलाई है. जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में भाजपा ने संगठन को मजबूत किया है, जिससे पार्टी को यह महत्वपूर्ण जीत हासिल हुई है. यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है : सुरेंद्र कौशिक, दुर्ग जिला अध्यक्ष, बीजेपी

हार की समीक्षा में जुटी कांग्रेस : दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने हार की समीक्षा करने की बात कही है. उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी के मुद्दों में कोई कमी नहीं थी, लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने की आवश्यकता है. वोरा ने कहा कि कांग्रेस एक धरातल पर काम करने वाली पार्टी है और वे हार के कारणों का विश्लेषण करेंगी.

बीजेपी विधायकों के वार्ड में कांग्रेस जीती : दिलचस्प बात यह है कि भाजपा विधायकों गजेंद्र यादव और ललित चंद्राकर के वार्डों में कांग्रेस के पार्षदों ने जीत हासिल की है. यह दर्शाता है कि स्थानीय स्तर पर मतदाताओं ने उम्मीदवारों के व्यक्तिगत प्रभाव को महत्व दिया.

बीजेपी को ओबीसी कार्ड से मिली मदद : इस चुनाव में भाजपा ने ओबीसी कार्ड खेलते हुए कुर्मी समाज से महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार को मैदान में उतारा, जो सांसद विजय बघेल की करीबी मानी जाती हैं. वहीं, कांग्रेस ने साहू समाज से प्रेमलता पोषण साहू को प्रत्याशी बनाया था.

दुर्ग नगर निगम चुनाव के परिणामों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. जहां भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ मजबूत की है. इस जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. बीजेपी आगामी चुनावों में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. इस चुनाव ने यह भी साबित किया है कि जनता विकास और नीतियों के आधार पर अपने प्रतिनिधियों का चयन करती है.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम , बीजेपी की आंधी में उड़ा पंजा, 10 नगर निगम , 35 नगर पालिका और 81 नगर पंचायत पर भाजपा का कब्जा
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, राजधानी भी नहीं लगी हाथ, यह रही वजह
लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा
Last Updated : Feb 16, 2025, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.