ETV Bharat / state

कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की सेंधमारी, खाता भी नहीं खोल पाई कांग्रेस - CG CIVIL ELECTION RESULT

नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस का गढ़ बालोद जिले के बड़ी जीत हासिल की है.

CG Civil Election Result
बालोद में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 11:37 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 12:36 PM IST

बालोद : छत्तीसगढ़ का बालोद जिला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां लगातार 15 सालों से कांग्रेस के तीनों विधायक काबिज है. परंतु शनिवार को आए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों से यह साफ है कि बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा दी है.

कई जगहों पर कांग्रेस का नहीं खुला खाता : प्रदेश के बालोद जिले के नगरीय निकाय चुनाव में इतिहास रच दिया है. बालोद जिले के 8 नगरी निकायों में से 7 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. एक नगर पंचायत में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया है. वहीं, कई नगर पंचायत में मिथक भी टूटा हुआ नजर आया. कांग्रेस कई जगहों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई.

बालोद में में भाजपा की बड़ी जीत (ETV Bharat Chhattisgarh)

निकाय चुनाव में मिली जीत को भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार के की नीतियों की जीत करार दिया है. बालोद नगर पालिका पर 3500 मतों से प्रतिभा चौधरी ने जीत हासिल किया. यहां पर पिछले 10 सालों से कांग्रेस के विकास चोपड़ा अध्यक्ष पद पर बने हुए थे. जनता से जो वादे हमने किए हैं, उस पर अमल करेंगे. इस चुनाव में चेमन देशमुख, राकेश यादव, यज्ञदत्त शर्मा, कृष्णकांत पवार पवन साहू ने बेहतरीन साथ दिया.

जिले के 8 नगरीय निकायों में से 07 नगरीय निकायों में भाजपा की जीत :

  1. नगर पालिका बालोद – प्रतिभा चौधरी - बीजेपी
  2. नगर पालिका दल्ली राजहरा – तोरण साहू - बीजेपी
  3. नगर पंचायत चिखलकसा – कुंती देवांगन - बीजेपी
  4. नगर पंचायत डौंडीलोहारा – लाल निवेंद्र सिंह टेकाम - बीजेपी
  5. नगर पंचायत डौंडी – मोहंतिन चोरका - बीजेपी
  6. नगर पंचायत गुरुर – प्रदीप साहू - बीजेपी
  7. नगर पंचायत गुण्डरदेही – प्रमोद जैन - बीजेपी
  8. नगर पंचायत अर्जुन्दा – प्रणेश जैन - निर्दलीय


राजपरिवार ने रचा इतिहास : राज परिवार के लाल निवेंद्र सिंह के काम में राजभवन का जिम्मा संभाला है. उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी. भाजपा ने विश्वास दिखाया और उन्हें टिकट भी दिया. अब जीत हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया है. उन्हें नगर पंचायत डोंडिलोहारा में 2700 मत मिला. उनकी इस जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

अनिला भेड़िया का गृह नगर में बीजेपी जीती : बीजेपी का मानना है कि यह एक नए राजनीतिक उदय की शुरुआत है. क्योंकि पहले भी टीकम परिवार से विधायक हुए, लेकिन अब नए चेहरे के रूप में कुंवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम सामने आए हैं. इस नगर पंचायत का जिम्मा वरिष्ठ नेता राकेश यादव ने संभाला था. यह पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया का गृह नगर भी है. यहां कांग्रेस के अनिल जैन को 0639 वोट मिले, जबकि भाजपा के कुंवर लाल निवेंद्र को 2731 वोट मिले.

गृह नगर पर सेंध मारने में कामयाब हुई भाजपा : जिले के गुरूर नगर पंचायत में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. स्थानीय विधायक के गृह नगर में सेंध मारने में प्रदीप साहू सफल रहे. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू 124 मतों से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया.

यह जीत पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की जीत है. एक एक कार्यकर्ता की जीत है. पूरे कार्यकर्ताओं का साभार व्यक्त करना चाहता हूं : प्रदीप साहू, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, गुरूर नगर पंचायत

बीजेपी ने झोंकी थी पूरी ताकत : इस चुनाव में पूर्व विधायक वीरेंद साहू और प्रीतम साहू ने पूरी जोर आजमाइश की और नतीजा उनके पक्ष में आया. नगर पंचायत गुरूर के 15 में से 11 पार्षद भाजपा के जीतकर आए हैं. जो कांग्रेस से पार्षद जीते, उसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महिमा साहू सहित अन्य 3 शामिल हैं. भाजपा के प्रदीप साहू को 1209 वोट और कांग्रेस के टिकेश्वर साहू को 1085 वोट मिले.

नगर पालिका परिषद बालोद के विजयी पार्षद

  1. वार्ड क्रमांक 1 - पुष्पा ईश्वर साहू निर्दलीय
  2. वार्ड क्रमांक 2 - कमलेश सोनी बीजेपी
  3. वार्ड क्रमांक 3 - किरण चंद्रहास साहू कांग्रेस
  4. वार्ड क्रमांक 4 - प्रीतम यादव बीजेपी
  5. वार्ड क्रमांक 5 - कांति तरुण साहू निर्दलीय
  6. वार्ड क्रमांक 6 - सतीश यादव कांग्रेस
  7. वार्ड क्रमांक 7 - सुनील मालेकर कांग्रेस
  8. वार्ड क्रमांक 8 - रीता सोनी कांग्रेस
  9. वार्ड क्रमांक 9 - निर्देश पटेल कांग्रेस
  10. वार्ड क्रमांक 10 - दीपक जैन बीजेपी
  11. वार्ड क्रमांक 11 - राजू पटेल बीजेपी
  12. वार्ड क्रमांक 12 - सुमित शर्मा कांग्रेस
  13. वार्ड क्रमांक 13 - सुनीता बिल्ला मनहर बीजेपी
  14. वार्ड क्रमांक 14 - आशा पटेल बीजेपी
  15. वार्ड क्रमांक 15 - गोकुल ठाकुर बीजेपी
  16. वार्ड क्रमांक 16 - बंटी शर्मा कांग्रेस
  17. वार्ड क्रमांक 17 - गोमती बाई बीजेपी
  18. वार्ड क्रमांक 18 - गिरजेश गुप्ता बीजेपी
  19. वार्ड क्रमांक 19 - श्यामा यादव बीजेपी
  20. वार्ड क्रमांक 20 - कशिमूद्दीन कल्लू भैया कांग्रेस.

प्रमोद जैन ने अपने दम पर जीता नगर : बालोद जिले में गुंदरदही नगर पंचायत का मुकाबला इस बार दिलचस्प रहा. कांग्रेस के केके राजू चंद्राकर और भाजपा के प्रमोद जैन के बीच कड़ा मुकाबला था. केके राजू के साथ संगठन खड़ा हुआ था और प्रमोद जैन कुछ लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे. प्रमोद जैन ने हार नहीं मानी और अंत में उन्होंने जीत हासिल किया. प्रमोद जैन को 3170 वोट मिले, जबकि केके राजू चंद्राकर को 2970 वोट मिले.

राजहरा में 25 सालों का सूखा खत्म : बालोद जिले की लोग नगरी दिल्ली राजहरा पर तोरण साहू ने भाजपा को जीत दिलाई है, जिसका इंतजार 25 वर्षों से था. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी रवि जायसवाल थे, जो उन्हें सीधी टक्कर दे रहे थे. लेकिन तोरण साहू ने जीत दर्ज किया है. उन्हें नगर पालिका के इस चुनावी मैदान में लगभग 3 हजार वोट मिले हैं.

दुर्ग नगर निगम पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस करेगी हार का मंथन
बलौदाबाजार में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, मंत्री टंकराम वर्मा का धान से तोलकर सम्मान
लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा

बालोद : छत्तीसगढ़ का बालोद जिला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां लगातार 15 सालों से कांग्रेस के तीनों विधायक काबिज है. परंतु शनिवार को आए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों से यह साफ है कि बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा दी है.

कई जगहों पर कांग्रेस का नहीं खुला खाता : प्रदेश के बालोद जिले के नगरीय निकाय चुनाव में इतिहास रच दिया है. बालोद जिले के 8 नगरी निकायों में से 7 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. एक नगर पंचायत में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया है. वहीं, कई नगर पंचायत में मिथक भी टूटा हुआ नजर आया. कांग्रेस कई जगहों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई.

बालोद में में भाजपा की बड़ी जीत (ETV Bharat Chhattisgarh)

निकाय चुनाव में मिली जीत को भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार के की नीतियों की जीत करार दिया है. बालोद नगर पालिका पर 3500 मतों से प्रतिभा चौधरी ने जीत हासिल किया. यहां पर पिछले 10 सालों से कांग्रेस के विकास चोपड़ा अध्यक्ष पद पर बने हुए थे. जनता से जो वादे हमने किए हैं, उस पर अमल करेंगे. इस चुनाव में चेमन देशमुख, राकेश यादव, यज्ञदत्त शर्मा, कृष्णकांत पवार पवन साहू ने बेहतरीन साथ दिया.

जिले के 8 नगरीय निकायों में से 07 नगरीय निकायों में भाजपा की जीत :

  1. नगर पालिका बालोद – प्रतिभा चौधरी - बीजेपी
  2. नगर पालिका दल्ली राजहरा – तोरण साहू - बीजेपी
  3. नगर पंचायत चिखलकसा – कुंती देवांगन - बीजेपी
  4. नगर पंचायत डौंडीलोहारा – लाल निवेंद्र सिंह टेकाम - बीजेपी
  5. नगर पंचायत डौंडी – मोहंतिन चोरका - बीजेपी
  6. नगर पंचायत गुरुर – प्रदीप साहू - बीजेपी
  7. नगर पंचायत गुण्डरदेही – प्रमोद जैन - बीजेपी
  8. नगर पंचायत अर्जुन्दा – प्रणेश जैन - निर्दलीय


राजपरिवार ने रचा इतिहास : राज परिवार के लाल निवेंद्र सिंह के काम में राजभवन का जिम्मा संभाला है. उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी. भाजपा ने विश्वास दिखाया और उन्हें टिकट भी दिया. अब जीत हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया है. उन्हें नगर पंचायत डोंडिलोहारा में 2700 मत मिला. उनकी इस जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

अनिला भेड़िया का गृह नगर में बीजेपी जीती : बीजेपी का मानना है कि यह एक नए राजनीतिक उदय की शुरुआत है. क्योंकि पहले भी टीकम परिवार से विधायक हुए, लेकिन अब नए चेहरे के रूप में कुंवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम सामने आए हैं. इस नगर पंचायत का जिम्मा वरिष्ठ नेता राकेश यादव ने संभाला था. यह पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया का गृह नगर भी है. यहां कांग्रेस के अनिल जैन को 0639 वोट मिले, जबकि भाजपा के कुंवर लाल निवेंद्र को 2731 वोट मिले.

गृह नगर पर सेंध मारने में कामयाब हुई भाजपा : जिले के गुरूर नगर पंचायत में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. स्थानीय विधायक के गृह नगर में सेंध मारने में प्रदीप साहू सफल रहे. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू 124 मतों से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया.

यह जीत पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की जीत है. एक एक कार्यकर्ता की जीत है. पूरे कार्यकर्ताओं का साभार व्यक्त करना चाहता हूं : प्रदीप साहू, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, गुरूर नगर पंचायत

बीजेपी ने झोंकी थी पूरी ताकत : इस चुनाव में पूर्व विधायक वीरेंद साहू और प्रीतम साहू ने पूरी जोर आजमाइश की और नतीजा उनके पक्ष में आया. नगर पंचायत गुरूर के 15 में से 11 पार्षद भाजपा के जीतकर आए हैं. जो कांग्रेस से पार्षद जीते, उसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महिमा साहू सहित अन्य 3 शामिल हैं. भाजपा के प्रदीप साहू को 1209 वोट और कांग्रेस के टिकेश्वर साहू को 1085 वोट मिले.

नगर पालिका परिषद बालोद के विजयी पार्षद

  1. वार्ड क्रमांक 1 - पुष्पा ईश्वर साहू निर्दलीय
  2. वार्ड क्रमांक 2 - कमलेश सोनी बीजेपी
  3. वार्ड क्रमांक 3 - किरण चंद्रहास साहू कांग्रेस
  4. वार्ड क्रमांक 4 - प्रीतम यादव बीजेपी
  5. वार्ड क्रमांक 5 - कांति तरुण साहू निर्दलीय
  6. वार्ड क्रमांक 6 - सतीश यादव कांग्रेस
  7. वार्ड क्रमांक 7 - सुनील मालेकर कांग्रेस
  8. वार्ड क्रमांक 8 - रीता सोनी कांग्रेस
  9. वार्ड क्रमांक 9 - निर्देश पटेल कांग्रेस
  10. वार्ड क्रमांक 10 - दीपक जैन बीजेपी
  11. वार्ड क्रमांक 11 - राजू पटेल बीजेपी
  12. वार्ड क्रमांक 12 - सुमित शर्मा कांग्रेस
  13. वार्ड क्रमांक 13 - सुनीता बिल्ला मनहर बीजेपी
  14. वार्ड क्रमांक 14 - आशा पटेल बीजेपी
  15. वार्ड क्रमांक 15 - गोकुल ठाकुर बीजेपी
  16. वार्ड क्रमांक 16 - बंटी शर्मा कांग्रेस
  17. वार्ड क्रमांक 17 - गोमती बाई बीजेपी
  18. वार्ड क्रमांक 18 - गिरजेश गुप्ता बीजेपी
  19. वार्ड क्रमांक 19 - श्यामा यादव बीजेपी
  20. वार्ड क्रमांक 20 - कशिमूद्दीन कल्लू भैया कांग्रेस.

प्रमोद जैन ने अपने दम पर जीता नगर : बालोद जिले में गुंदरदही नगर पंचायत का मुकाबला इस बार दिलचस्प रहा. कांग्रेस के केके राजू चंद्राकर और भाजपा के प्रमोद जैन के बीच कड़ा मुकाबला था. केके राजू के साथ संगठन खड़ा हुआ था और प्रमोद जैन कुछ लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे. प्रमोद जैन ने हार नहीं मानी और अंत में उन्होंने जीत हासिल किया. प्रमोद जैन को 3170 वोट मिले, जबकि केके राजू चंद्राकर को 2970 वोट मिले.

राजहरा में 25 सालों का सूखा खत्म : बालोद जिले की लोग नगरी दिल्ली राजहरा पर तोरण साहू ने भाजपा को जीत दिलाई है, जिसका इंतजार 25 वर्षों से था. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी रवि जायसवाल थे, जो उन्हें सीधी टक्कर दे रहे थे. लेकिन तोरण साहू ने जीत दर्ज किया है. उन्हें नगर पालिका के इस चुनावी मैदान में लगभग 3 हजार वोट मिले हैं.

दुर्ग नगर निगम पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस करेगी हार का मंथन
बलौदाबाजार में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, मंत्री टंकराम वर्मा का धान से तोलकर सम्मान
लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा
Last Updated : Feb 16, 2025, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.