बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भालू के जोड़े का वीडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बालू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालोद से लेकर घोटिया जाने वाले मार्ग में भालू के जोड़े को देखा गया है. इसका वीडियो सामने आने के बाद से आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. विन विभाग भी अलर्ट मोड पर है और भालू के जोड़े को तलाश रही है.
बालोद घोटिया मार्ग में दिखा भालू : बालोद घोटिया मार्ग में भालू के जोड़े को नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने अपने कैमरे में कैद किया है. उन्होंने बताया कि वह मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तब दो बड़े-बड़े भालू के जोड़े सड़क पार करते दिखे. उनका कहना है कि लोगों को बाइक से उस क्षेत्र में सफर करने से रात में बचना चाहिए.
सड़क किनारे ही थे भालू : भालू का यह जोड़ा रानी माई मंदिर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे ही खड़े हुए दिखा दिए. भालू आने जाने वाले राहगीरों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. जिले में भालू के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए लोगों को अब सतर्क होकर सफर करने की जरूरत है.
हम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी दौरान भालू का यह जोड़ा हमें दिखा. हमने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है : विकास चोपड़ा
लोग रात में अकेले सफर करने से भी बचें. पानी की वजह से उसे क्षेत्र में भालू आते हैं. हम उसे क्षेत्र में विशेष मुनादी कराएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे : डिंपी बैस, उप वन मंडलाधिकारी, बालोद वन विभाग
वन विभाग कराएगीन मुनादी : बालोद वन विभाग के उप वन मंडलाधिकारी डिंपी बैंस ने बताया कि जब भालू खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो वह हमला कर देता है. अभी तेंदूपत्ता तोड़ने और महुआ एकत्र करने का सीजन आने वाला है. ऐसे में वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अकेले जंगल में जाने से बचें.