ETV Bharat / state

सड़क किनारे भालू दिखने से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट पर वन अमला - BEAR IN BALOD

बालोद जिले के घोटिया मार्ग में भालू का जोड़ा देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

BEAR IN BALOD
भालू दिखने से मचा हड़कंप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 10:48 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 11:39 AM IST

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भालू के जोड़े का वीडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बालू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालोद से लेकर घोटिया जाने वाले मार्ग में भालू के जोड़े को देखा गया है. इसका वीडियो सामने आने के बाद से आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. विन विभाग भी अलर्ट मोड पर है और भालू के जोड़े को तलाश रही है.

बालोद घोटिया मार्ग में दिखा भालू : बालोद घोटिया मार्ग में भालू के जोड़े को नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने अपने कैमरे में कैद किया है. उन्होंने बताया कि वह मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तब दो बड़े-बड़े भालू के जोड़े सड़क पार करते दिखे. उनका कहना है कि लोगों को बाइक से उस क्षेत्र में सफर करने से रात में बचना चाहिए.

घोटिया मार्ग में दिखा भालू का जोड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क किनारे ही थे भालू : भालू का यह जोड़ा रानी माई मंदिर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे ही खड़े हुए दिखा दिए. भालू आने जाने वाले राहगीरों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. जिले में भालू के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए लोगों को अब सतर्क होकर सफर करने की जरूरत है.

हम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी दौरान भालू का यह जोड़ा हमें दिखा. हमने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है : विकास चोपड़ा

लोग रात में अकेले सफर करने से भी बचें. पानी की वजह से उसे क्षेत्र में भालू आते हैं. हम उसे क्षेत्र में विशेष मुनादी कराएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे : डिंपी बैस, उप वन मंडलाधिकारी, बालोद वन विभाग

वन विभाग कराएगीन मुनादी : बालोद वन विभाग के उप वन मंडलाधिकारी डिंपी बैंस ने बताया कि जब भालू खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो वह हमला कर देता है. अभी तेंदूपत्ता तोड़ने और महुआ एकत्र करने का सीजन आने वाला है. ऐसे में वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अकेले जंगल में जाने से बचें.

दुर्ग नगर निगम पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस करेगी हार का मंथन
बलौदाबाजार में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, मंत्री टंकराम वर्मा का धान से तोलकर सम्मान
लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भालू के जोड़े का वीडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बालू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालोद से लेकर घोटिया जाने वाले मार्ग में भालू के जोड़े को देखा गया है. इसका वीडियो सामने आने के बाद से आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. विन विभाग भी अलर्ट मोड पर है और भालू के जोड़े को तलाश रही है.

बालोद घोटिया मार्ग में दिखा भालू : बालोद घोटिया मार्ग में भालू के जोड़े को नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने अपने कैमरे में कैद किया है. उन्होंने बताया कि वह मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तब दो बड़े-बड़े भालू के जोड़े सड़क पार करते दिखे. उनका कहना है कि लोगों को बाइक से उस क्षेत्र में सफर करने से रात में बचना चाहिए.

घोटिया मार्ग में दिखा भालू का जोड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क किनारे ही थे भालू : भालू का यह जोड़ा रानी माई मंदिर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे ही खड़े हुए दिखा दिए. भालू आने जाने वाले राहगीरों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. जिले में भालू के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए लोगों को अब सतर्क होकर सफर करने की जरूरत है.

हम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी दौरान भालू का यह जोड़ा हमें दिखा. हमने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है : विकास चोपड़ा

लोग रात में अकेले सफर करने से भी बचें. पानी की वजह से उसे क्षेत्र में भालू आते हैं. हम उसे क्षेत्र में विशेष मुनादी कराएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे : डिंपी बैस, उप वन मंडलाधिकारी, बालोद वन विभाग

वन विभाग कराएगीन मुनादी : बालोद वन विभाग के उप वन मंडलाधिकारी डिंपी बैंस ने बताया कि जब भालू खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो वह हमला कर देता है. अभी तेंदूपत्ता तोड़ने और महुआ एकत्र करने का सीजन आने वाला है. ऐसे में वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अकेले जंगल में जाने से बचें.

दुर्ग नगर निगम पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस करेगी हार का मंथन
बलौदाबाजार में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, मंत्री टंकराम वर्मा का धान से तोलकर सम्मान
लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा
Last Updated : Feb 16, 2025, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.