मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में भीषण हादसा, सलकनपुर से मुंडन कराकर लौट रहे परिवार की कार पलटी, 6 की मौत - bhopal Salkanpur road accident - BHOPAL SALKANPUR ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. परिवार घर के बेटे का मुंडन कराकर सलकनपुर से भोपाल लौट रहा था. तभी घटी पर कार पलट गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, व अन्य लोग घायल हो गए. हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है.

BHOPAL SALKANPUR ROAD ACCIDENT
सलकनपुर में घाटी पर पलटी कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 6:56 AM IST

Updated : May 11, 2024, 8:49 AM IST

सीहोर में सड़क हादसे में 6 की मौत (Etv Bharat)

सीहोर।मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक भीषण हादसा हो गया. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे सलकनपुर में एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर बाउंड्रीवाल से टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार सलकनपुर के बिजासन माता मंदिर में बेटे का मुंडन कराने गया था. वहां से भोपाल लौटते वक्त भैरव घाटी पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में जहां 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पारिवारिक कार्यक्रम में सलकनपुर गया था परिवार

जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल के डीआईजी बंगला के चौकसे नगर में रहने वाला पांडे परिवार शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर 5 महीने के बच्चे का मुंडन कराने सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित बिजासन माता मंदिर गया था. वहां से लौटते वक्त करीब शाम 6 बजे भैरव घाटी पर कार अनिंयत्रित होकर बाउंड्रीवाल से टकराकर घाटी पर पलट गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 5 लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए होशंगाबाद के अस्पताल भेजा गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Also Read:

देवास में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, सीधी में नहर में समाई स्कॉर्पियो - Dewas Road Accident

शहडोल में बेखौफ रेत माफिया, ट्रैक्टर से कुचलकर ASI को उतारा मौत के घाट - Shahdol Sand Mafia Murder ASI

बेलगाम रफ्तार ने ली जान, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक और बच्ची की मौत - Shahdol Road Accident

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिवार और चौकसे नगर में मातम छा गया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस घटना को लेकर बुधनी के एसडीओपी शशांक गुर्जर ने कहा, ''हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचा दिया था. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है.''

कमलनाथ ने हादसे पर जताया दुख

इस हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ''सीहोर जिले के सलकनपुर में सड़क एक्सीडेंट में भोपाल के एक ही परिवार के 6 लोगों की मृत्यु और अन्य 6 लोगों के घायल होने का समाचार मिला. ईश्वर इस करुण हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है.''

Last Updated : May 11, 2024, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details