नई दिल्ली:पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला पहलवान खिलाड़ी विनेश फोगाट को 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस खबर से देशवासियों का दिल टूट गया. वहीं, इसपर आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार इसपर तुंरत हस्तक्षेप करे.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर बात नहीं मानी जाती है तो ओलंपिक का बहिष्कार किया जाए. दरअसल सांसद संजय सिंह ने बुधवार को X पर पोस्ट डालकर लिखा, "ये विनेश का नहीं देश का अपमान है, विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रहीं थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है. भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे. अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे."