जयपुर/दिल्ली : राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. वो सीपी जोशी की जगह लेंगे. इसके साथ ही राधा मोहन दास राजस्थान के प्रभारी बनाए गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के इस्तीफे को स्वीकार कर उनकी जगह राज्यसभा के सदस्य मदन राठौड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है. वहीं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की जगह सांसद राधा मोहन अग्रवाल को नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है, वहीं विजया रहाटकर को सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अरुण सिंह ने इसकी आदेश जारी किए हैं.
कौन है मदन राठौड़ : मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग से आने वाले मदन राठौड़ पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे. वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में वह टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा था, लेकिन समझाने के बाद पर्चा वापस ले लिया था. मदन राठौड़ आरएसएस से जुड़े रहे हैं. उनका जन्म पाली जिले के रायपुर में हुआ और उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. अब राजस्थान भाजपा के नये अध्यक्ष हैं.