जयपुर.रविवार को नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर अहम समझौता हुआ. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में MoU पर मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दस्तखत किए. गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने के लिए ERCP अहम परियोजना है. पिछले चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के बीच ERCP पर जमकर राजनीति हुई थी. जयपुर में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर इस दौरान कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
भजनलाल शर्मा ने बताया सुखद दिन :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी पर हुए समझौते से पहले मीडिया के सामने अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि आज बहुत ही बड़ा सुखद दिन है, जब केन बेतवा की तर्ज पर ERCP का MoU हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से सहमति के बाद आज समझौता हुआ है. कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे को उलझाने की कोशिश की. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने इसे मूर्त रूप देते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री भजनलाल बोले की अब चाहे वन क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र या कृषि क्षेत्र हो सभी को फायदा मिलेगा. भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया गया काम जल्द पूरा होता है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से आग्रह करते हैं कि यह काम भी जल्दी से जल्दी पूरा हो सके, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं.
ERCP पर बोले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री :ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि-'राजस्थान और मध्य प्रदेश के 26 जिलों के लिए यह स्वर्णिम योजना है और आज स्वर्णिम दिन है. भारत की सरकार के लिए भी आज एक सफलता का दिन है'. शेखावत बोले कि नदियों के पानी का पूर्ण सदुपयोग और बेहतर तरीके से काम लिया जा सके, उसी दिशा में तेजी से काम हो रहा है. जल्दी ही पांच लाख 80 हजार से ज्यादा हेक्टेयर में सिंचाई की जा सकेगी. उन्होंने दावा किया कि इस योजना से बांधों में पानी आएगा और भूजल स्तर भी बढ़ेगा. आज का दिन 26 जिलों के आने वाले दिनों को रेखांकित करने वाला दिन होगा.