बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार को एक मां ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों की मां अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. प्रथम दृष्टया घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि रीको थाना क्षेत्र धने का तला गांव में एक महिला के अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की सूचना मिली है. इनमें दो लड़कियां और दो लड़कों की मौत हो गई. इन बच्चों की मां का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना किया है. जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता और उसके कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने चारों बच्चों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.