पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पूरा पटना मोदीमय नजर आ रहा है. लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं और कई घंटों से खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे हैं. वहीं पटना की सड़कों पर मोदी के रंग में रंगा एक अनोखा शख्स दिखा. मोदी के 'हनुमान' के रूप में मशहूर शख्स को देखकर लोगों ने जै श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिये.
मोदी के 'हनुमान' हैं श्रवण साह: पीएम मोदी को भगवान श्रीराम का रूप मानने वाले श्रवण साह खुद को मोदी का हनुमान मानते हैं. श्रवण साह बेगूसराय के रहनेवाले हैं और पीएम मोदी की सभी सभाओं में जाते हैं. श्रवण साह ने कहा कि देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों का दर्द अगर किसी ने समझा है तो वो मेरे भगवान नरेंद्र मोदी ही हैं.
सिर पर कमल, हाथ में गदा, हृदय में मोदी:श्रवण साह के अनोखे रूप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. भगवा रंग में रंगी पूरी देह, सिर पर बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल वाला मुकुट जिस पर 440 लिखा है, हाथ में रामनाम की गदा और छाती पर पीएम मोदी की तस्वीर धारण किए श्रवण साह डाकबंगला चौराहे पहुंचे तो लोग जै श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगा चुके हैं.
पीएम के 139वें कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकतःश्रवण साह पीएम मोदी की हर सभा, रोड शो में जाते हैं. श्रवण साह ने बताया कि वो 139वीं बार पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना आए हैं. श्रवण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीरामके भक्त हैं और मैं मोदी का भक्त हूं. जैसे हनुमान श्रीराम के भक्त थे वैसे ही मैं भी मोदी का 'हनुमान' हूं.