बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. गांव में कथित रूप से पबजी खेलने के दौरान एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की घटना में जिस छात्र की मौत हुई है उसकी उम्र करीब 12 वर्ष बतायी जाती है. वह छठी क्लास में पढ़ता था. गोली मारने के आरोपी छात्र की उम्र करीब 14 वर्ष बतायी जा रही है. घटना के बाद आरोपी नाबालिग छात्र फरार हो गया. पुलिस ने मौके से पिसतौल और गोली बरामद की है.
क्या है मामलाः घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही पंचायत की है. घटना के संबंध में ग्रामीण ने बताया कि मृतक तीन भाई में मंझला लड़का था. उसके पिता पंजाब में कहीं ईट भट्ठा पर मजदूरी करते हैं. आरोपी और मृतक का घर आस-पास में ही है. आज शाम आरोपी छात्र ने दूसरे छात्र को घर पर बुलाया. वहां खेलने के दौरान गोली चली. गोली, विवाद के बाद जानबूझकर चलायी गयी, इसका पता नहीं चल सका है.
"इस घटना में एक नाबालिग के द्वारा दूसरे नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पबजी खेलने के दौरान बगल में रखी पिस्तौल से गोली चली है. एक आशंका यह भी जतायी जा रही है कि पिस्तौल सीखाने के दौरान यह घटना हुई हो. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है."- विवेक भारती, थानाअध्यक्ष