ETV Bharat / state

छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे SHO, हथियार के साथ दो सुपारी किलर गिरफ्तार - FIRING IN KHAGARIA

खगड़िया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस हमले में पुलिस के पदाधिकारी बाल-बाल बच गये.

खगड़िया में दो सुपारी किलर अपराधी गिरफ्तार
खगड़िया में दो सुपारी किलर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2025, 10:52 PM IST

खगड़िया: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब ये पुलिस पर ही हमला कर रहे हैं. खगड़िया में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. इस घटना में पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गये. पुलिसकर्मियों ने इस दौरान सुपारी किलर सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक रिवाल्वर और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

खगड़िया में पुलिस पर फायरिंग: बताया जाता है कि खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. जिसमें पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये. हालांकि इस दौरान पुलिस ने सुपारी किलर समेत दो बदमाशों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर, दो देसी कट्टा, 20 कारतूस, खोखा ,एक बाइक और दो सेट मोबाइल जब्त किया है.

दो सुपारी किलर गिरफ्तार: एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पिंटू कुमार सुपारी किलर है. जो मधेपुरा जिला के ठेकेदार पवन राय की हत्या में भी शामिल था. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और डकैती के कई मामले मधेपुरा और खगड़िया जिले के थानों में दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.

"खगड़िया दो कुख्यात सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड कट्टा और बीस जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. दोनों पर हत्या और डकैती के कई केस थाने में दर्ज है." -राकेश कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें

खगड़िया: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब ये पुलिस पर ही हमला कर रहे हैं. खगड़िया में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. इस घटना में पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गये. पुलिसकर्मियों ने इस दौरान सुपारी किलर सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक रिवाल्वर और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

खगड़िया में पुलिस पर फायरिंग: बताया जाता है कि खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. जिसमें पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये. हालांकि इस दौरान पुलिस ने सुपारी किलर समेत दो बदमाशों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर, दो देसी कट्टा, 20 कारतूस, खोखा ,एक बाइक और दो सेट मोबाइल जब्त किया है.

दो सुपारी किलर गिरफ्तार: एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पिंटू कुमार सुपारी किलर है. जो मधेपुरा जिला के ठेकेदार पवन राय की हत्या में भी शामिल था. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और डकैती के कई मामले मधेपुरा और खगड़िया जिले के थानों में दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.

"खगड़िया दो कुख्यात सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड कट्टा और बीस जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. दोनों पर हत्या और डकैती के कई केस थाने में दर्ज है." -राकेश कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.