खगड़िया: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब ये पुलिस पर ही हमला कर रहे हैं. खगड़िया में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. इस घटना में पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गये. पुलिसकर्मियों ने इस दौरान सुपारी किलर सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक रिवाल्वर और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
खगड़िया में पुलिस पर फायरिंग: बताया जाता है कि खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. जिसमें पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये. हालांकि इस दौरान पुलिस ने सुपारी किलर समेत दो बदमाशों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर, दो देसी कट्टा, 20 कारतूस, खोखा ,एक बाइक और दो सेट मोबाइल जब्त किया है.
बेलदौर थाना पुलिस द्वारा हत्या कांड के अभियुक्त पिन्टू कुमार एवं मनीष पटेल को 01 लोडेड रिवाॅल्वर, 02 लोडेड देशी कट्टा एवं कुल 20 जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
— Khagaria Police (@KhagariaPolice) January 20, 2025
.
.#Khagariapolice#zerotolerance#HainTaiyarHum#confidencebuilding@bihar_police pic.twitter.com/A51G8JF1Qs
दो सुपारी किलर गिरफ्तार: एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पिंटू कुमार सुपारी किलर है. जो मधेपुरा जिला के ठेकेदार पवन राय की हत्या में भी शामिल था. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और डकैती के कई मामले मधेपुरा और खगड़िया जिले के थानों में दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.
"खगड़िया दो कुख्यात सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड कट्टा और बीस जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. दोनों पर हत्या और डकैती के कई केस थाने में दर्ज है." -राकेश कुमार, एसपी
ये भी पढ़ें