राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

MBBS स्टूडेंट्स ने लूटी मिल्क वैन, 3 मेडिकल स्टूडेंट्स को पुलिस ने लिया हिरासत में - 3 Medical Students Arrested - 3 MEDICAL STUDENTS ARRESTED

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर सरस डेयरी की गाड़ी को रोककर चालक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने 3 मेडिकल स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है.

Medical Students का हंगामा
Medical Students का हंगामा (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 7:12 AM IST

मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर वारदात (वीडियो सीसीटीवी)

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के नजदीक सरस दूध की मिल्क वैन को लूटने के मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों को शांति भंग के आरोप में डिटेन किया है. जिन्हें बाद में लूट के मामले में नामजद किया जाएगा. तीनों एमबीबीएस के छात्र हैं, जबकि दो जनों की अभी और तलाश है. थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि सुखदेव विश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी गाड़ियां सरस डेयरी में दूध सप्लाई में लगी हुई है. रविवार सुबह 4:00 बजे मथुरादास माथुर अस्पताल के गेट नंबर 1 पर दूध सप्लाई के लिए मिल्क वैन लेकर गया तो वहां 5-6 लोग आए. जिनमें से दो लोगों ने उसे पकड़कर उसके साथ बदतमीजी की. तीन जने उसकी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए.

थानाधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में नाकाबंदी करवाई गई. कुछ देर बाद पाल रोड पर गाड़ी लावारिस हालत में बरामद हुई. सुखदेव ने अपने गाड़ी से 24 लीटर दूध के दो कैरेट गायब होने और 4600 रुपए जो कलेक्शन के थे उनके भी लूटने का मामला दर्ज करावाया है.

पढ़ें: कर्ज में डूबे तो मुनीम, ड्राइवर ने दोस्त के साथ मिलकर रची लूट की झूठी कहानी, उड़ा लिए 19.31 लाख, तीनों गिरफ्तार

पुलिस में रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज किया और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों की मौजूदगी सामने आई. इस पर पुलिस ने देर शाम को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर के धोरीमन्ना गांव लूखु 22 वर्षीय विकास विश्नोई , थर्ड ईयर के छात्र सेड़वा थाना क्षेत्र के ओगाला निवासी 23 वर्षीय ओमप्रकाश जाट, गुड़ा मालानी के गांव डाबड़ निवासी थर्ड ईयर के छात्र 22 वर्षीय महेश विश्नोई को हिरासत में लिया. इनके साथ दो और लोग थे जिनमें एक एम्स मेडिकल कॉलेज का भी छात्र है.

तीन को पुलिस ने लिया हिरासत में (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

पुलिस कस्टडी में देगा परीक्षा :गिरफ्तार किए गए तीनों मेडिकल स्टूडेंट में एक स्टूडेंट का सोमवार मेडिकल कॉलेज में टेस्ट है. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के कई डॉक्टर्स और स्टूडेंट थाने में जमा हो गए. पुलिस स्टूडेंट को अपनी कस्टडी में टेस्ट दिलवाएगी और दोपहर बाद सभी को कोर्ट में पेश करेगी.

पढ़ें: पुराने सिक्के बेचकर लखपति बनाने का देते झांसा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी में सबूत : एमडीएम अस्पताल के गेट नंबर एक के सामने मिल्क वैन लूटने की घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. रविवार अल सुबह बारिश के दौरान एमबीबीएस छात्र गेट पर इसी प्लानिंग से आए थे. जब मिल्क वैन वहां से गुजर रही थी तो उसे पांचों ने रुकवाया.ड्राइवर को उतारा और उसे वैन के पीछे लेकर गए. छात्रों ने ड्राइवर को बातों में उलझाए रखा इस दौरान दो लोग वैन में बैठे तीन जने उससे बाते करने में लगे रहे. इसके बाद वैन लेकर चले गए. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि मेडिकल स्टूडेंट ने तय किया था कि वे किसी न किसी वाहन को रोकेंगे. उसके लिए ट्रैफिक हट में घुस गए और गाड़ी रुकवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details