ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत - TWO BIKE RIDERS DIED

बांसवाड़ा में जानामेड़ी बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई.

हादसे में दो युवकों की मौत
हादसे में दो युवकों की मौत (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 10:33 PM IST

बांसवाड़ा : सदर थाना क्षेत्र के जानामेड़ी बस स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई. दोनों युवकों के शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

थाना अधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि डांगपाड़ा निवासी संजय और पप्पू मंगलवार दोपहर बाद अपने गांव से बांसवाड़ा बाजार में किसी काम से आए थे. काम खत्म करने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो जानामेड़ी बस स्टैंड के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर हरीश चरपोटा ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर और दूसरी टीम अस्पताल में भेजी गई. पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है.

इसे भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, 24 यात्री घायल

पुलिस जांच जारी : थाना अधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. जैसे ही परिजनों की ओर से रिपोर्ट प्राप्त होती है, मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के स्थल के आसपास पूछताछ जारी है. डॉक्टर हरीश चरपोटा के अनुसार दोनों युवकों की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी. दोनों के अंदरूनी अंगों में चोटें आई थीं. शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी.

बांसवाड़ा : सदर थाना क्षेत्र के जानामेड़ी बस स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई. दोनों युवकों के शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

थाना अधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि डांगपाड़ा निवासी संजय और पप्पू मंगलवार दोपहर बाद अपने गांव से बांसवाड़ा बाजार में किसी काम से आए थे. काम खत्म करने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो जानामेड़ी बस स्टैंड के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर हरीश चरपोटा ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर और दूसरी टीम अस्पताल में भेजी गई. पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है.

इसे भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, 24 यात्री घायल

पुलिस जांच जारी : थाना अधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. जैसे ही परिजनों की ओर से रिपोर्ट प्राप्त होती है, मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के स्थल के आसपास पूछताछ जारी है. डॉक्टर हरीश चरपोटा के अनुसार दोनों युवकों की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी. दोनों के अंदरूनी अंगों में चोटें आई थीं. शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.