बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'मौलाना अरशद मदनी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए', बोले बचौल- वफ्फ बोर्ड के नाम पर हो रहा जमीन जिहाद

मौलाना अरशद मदनी बिहार आए और राजनीति शुरू हो गयी. बीजेपी विधायक ने तो उनकी गिरफ्तारी की मांग तक कर डाली. पढ़ें पूरी खबर.

हरिभूषण ठाकुर बचौल और मौलाना अरशद मदनी
हरिभूषण ठाकुर बचौल और मौलाना अरशद मदनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 3:45 PM IST

पटना : 'मौलाना अरशद मदनी ने पटना में कार्यक्रम किया था. उस कार्यक्रम के स्टेज पर उजला और काला झंडा लहराया गया था. यह झंडा आईएसआईएस का है. हम सरकार से मांग करेंगे कि मौलाना मदनी को गिरफ्तार किया जाए.' यह कहना है बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का.

'वफ्फ बोर्ड के नाम पर जमीन जिहाद' : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे हरिभूषण ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान का समर्थन किया. कहा कि वफ्फ बोर्ड के नाम पर जो जमीन जिहाद किया जा रहा है वह काम नहीं करें. हमलोग अल्पसंख्यकों के विकास पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन अल्पसंख्यक हमें वोट नहीं करते हैं, यह बात 1000% सही है.

हरिभूषण ठाकुर बचौल का बयान. (ETV Bharat)

''मौलाना मदनी संविधान के हिसाब से देश नहीं चलने देना चाहते हैं. मदनी जैसे लोगों की मनसा देश को सरिया के हिसाब से चलाने का है. जो लोग चुनाव में संविधान लेकर घूम रहे थे, चाहे वह राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव उन्हें इस मसले पर अपनी बात रखनी चाहिए.''-हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

मीडिया से बात करते हरिभूषण ठाकुर बचौल (ETV Bharat)

मदनी ने केन्द्र सरकार पर साधा था निशाना : बता दें कि मौलाना अरशद मदनी के बिहार दौरे के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. मदनी ने जेडीयू और भाजपा पर हमला बोला था. वक्फ बोर्ड के नए कानून को लेकर मदनी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को कटघरे में खड़ा किया था.

पटना में कार्यक्रम के दौरान मौलाना अरशद मदनी (ETV Bharat)

'नीतीश कुमार अपना रवैया स्पष्ट करें' : मौलाना अरशद मदनी बिहार दौरे पर आए थे और मदनी ने केंद्र की सरकार के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी हमला बोला था. मदनी ने कहा था कि अगर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर नीतीश रवैया स्पष्ट नहीं करेंगे तो मुसलमान भी सियासी तौर पर उनको सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगा.

पटना में मौलाना अरशद मदनी (ETV Bharat)

अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे मुसलमान : रविवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. तकरीर के दौरान मोहम्मद अरशद मदनी ने केंद्र सरकार की नियत पर सवाल खड़े किए थे. मदनी ने नीतीश कुमार को भी स्थिति स्पष्ट करने की नसीहत दी थी. मदनी ने कहा था कि केंद्र की सरकार मुसलमान से उसका हक छीनना चाहती है मुसलमान अंतिम दमतक लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें :-

'वक्फ बोर्ड को बचाएं सिर्फ बात न करें', CM नीतीश को मौलाना अरशद मदनी की चेतावनी

NCRT पाठ्यक्रम से मुगल साम्राज्य के अध्याय को हटाना निंदनीय और विवादास्पद- महमूद असद मदनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details