गोपालगंज: एनआईए की टीम गोपालगंज जिले में चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान एक ट्रेवल एजेंट के घर से 36 लाख रुपए, कागजात और मोबाइल फोन बरामद किया. दो लोगों को डिटेन किया गया. पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. एसपी अवधेश दीक्षित ने एनआईए टीम के आने की पुष्टि की है. मानव तस्करी के जरिये कंबोडिया भेजने और वहां से साइबर ठगी कराने से मामला जुड़ा है. एनआईए की टीम बुधवार की रात को ही पहुंच गयी थी. गुरुवार सुबह से शाम तक जांच करती रही.
क्या है मामला? : हथुआ थाना क्षेत्र के शुभम कुमार ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दी थी. आरोप लगाया था कि 11 नवंबर 2023 को विदेश भेजने के लिए मीरगंज थाना क्षेत्र के कवलहाता गांव निवासी अशोक सिंह व उसका बेटा अर्जुन कुमार सिंह ने 1 लाख 50 हजार रुपये लिया था. शुभम को कोलकाता से कंबोडिया में बिल्ला नामक जगह पर भेज दिया गया. यहां मुन्ना सिंह नामक एक व्यक्ति ने शुभम को डीजी ग्रुप में कार्य कर रहे चाइनीज लोगों को सौंप दिया. वहां भारतीय लोगों से फोन कर पैसे की ठगी की जाती थी.
साइबर ठगी का काम करवाया जाता : शुभम ने ठगी का काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद उसे टॉर्चर किया गया. चीन के लोगों ने उससे कहा कि एजेंट ने 2 हजार डालर लिया है. घर वापस जाने के लिए पैसा वापस करने को कहा. शुभम ने अपने परिजनों को यह जानकारी दी. एजेंट अर्जुन कुमार सिंह से बात की गई तो उसने भी पैसा का डिमांड किया. जिसके बाद उनलोगों ने एक लाख का प्रबंध कर एजेंट को भेजा. एजेंट पैसा लेने के बाद कंबोडिया में रहने वाले मुन्ना सिंह को फोन कर उसे भारत भेजने के लिए बोला.
मामले में एनआईए की एंट्रीः 18 दिसंबर को घर लौटने के बाद शुभम कुमार ने साइबर थाना में अशोक सिंह, अर्जुन कुमार सिंह, मुन्ना सिंह व दिवाकर सिंह सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में आरोपी अशोक सिंह ने जमानत ले लिया है. मामला मानव तस्करी व साइबर ठगी से जुड़े होने के कारण एनआईए महैचा गांव के दिवाकर सिंह के घर जांच की. मीरगंज थाना क्षेत्र के कवलहाता गांव निवासी अशोक सिंह के घर पर जांच की. दिवाकर सिंह के दो परिजनों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया.
टूर एंड ट्रेवल एजेंट के यहां छापाः एनआईए की टीम शहर के आर्य नगर मोहल्ले में सुनील कुमार नामक टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी संचालक के घर पर छापेमारी की. कहा जा रहा है कि वहां से नकद, पासपोर्ट आदि बरामद किया गया. इसके साथ ही एनआईए की टीम सिनेमा रोड स्थित अरवियन टूर एंड ट्रेवल्स के दुकान पर छापेमारी की. यहां से भी कई कागजात बरामद किये गये. इस दौरान एनआईए की टीम में शामिल अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए कर रहे थे स्कैम - cyber criminals