हैदराबाद: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2024 की कल यानी गुरुवार, 28 नवंबर को क्लोजिंग सेरेमनी की गई. नौ दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल गुरुवार रात गोवा में संपन्न हुआ. इस बड़े फेस्टिवल में कई बड़े बॉलीवुड साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार शामिल हुए थे. फेस्टिवल के आखिरी दिन आईएफएफआई 2024 के विनर लिस्ट के एलान किया गया, जिसमें बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को एक बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया.
सॉले ब्लियुवेट की निर्देशित लिथुआनियाई फिल्म 'टॉक्सिक' ने 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड जीता है. बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड वेस्टा माटुलाइट और लेवा रुपेइकाइट ने 'टॉक्सिक' में अपने शानदार एक्टिंग के लिए संयुक्त रूप से जीता है. यह फिल्म दो 13 साल की लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जो एक मॉडलिंग स्कूल में जाती हैं.
निपुण अविनाश धर्माधिकारी की निर्देशित 'लंपन' ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 में बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) का खिताब जीता है. एक दिल को छू लेने वाली कहानी जिसने दूर-दूर तक दर्शकों को प्रभावित किया है.
फेमस फिल्म फिल्म मेकर फिलिप नॉयस को 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 में प्रतिष्ठित आईएफएफआई सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह सम्मान उनके असाधारण योगदान, थॉट प्रवोकिंग स्टोरीटेलिंग और ग्लोबल सिनेमा पर उनके स्थायी प्रभाव डालने के दिया गया है. एक सच्चे उस्ताद जिनकी विरासत दुनिया भर के फिल्म मेकर्स को इंस्पायर करती रहती है.
55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में फिल्म 'होली काउ' के लिए फ्रांसीसी डायरेक्टर लुईस कौरवोइसियर को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड क्लेमेंट फेवौ को फ्रेंच फिल्म 'होली काउ में उनके शानदार एक्टिंग के लिए दिया गया. वहीं, सारा फ्रीडलैंड की लिखित और निर्देशित अमेरिकी ड्रामा फिल्म 'फैमिलियर टच' को बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है.
55th International Film Festival of India: Best Actor Male 🏆
— PIB India (@PIB_India) November 28, 2024
🔹 Clément Faveau
Film: Holy Cow #IFFI2024 #IFFI55 #TheFutureIsNow@MIB_India @IFFIGoa @nfdcindia @DDNational pic.twitter.com/Al2Mqevi3P
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड रोमानिया के बोगदान मुरेसानु को दिया गया है. वह सम्मान उनकी फिल्म 'द न्यू ईयर दैट नेवर केम' के लिए मिला है. जबकि बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को इस फेस्टिवल में फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
55th International Film Festival of India: Best Director Award 🏆
— PIB India (@PIB_India) November 28, 2024
🔹 Bogdan Muresanu from Romania
Film: The New Year That Never Came #IFFI2024 #IFFI55 #TheFutureIsNow @MIB_India @IFFIGoa @nfdcindia @DDNational pic.twitter.com/GruTFvde8y
अमेरिकी फिल्म मेकर सारा फ्रीडलैंड की फिल्म 'फैमिलियर टच' को निर्देशक का बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म घोषित किया गया. इसके अलावा स्वीडिश निर्देशक लेवन अकिन की फिल्म क्रॉसिंग को आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल से सम्मानित किया गया है.
55th International Film Festival of India: ICFT UNESCO Gandhi Medal 2024 🏆
— PIB India (@PIB_India) November 28, 2024
Crossing by Swedish director Levan Akin wins the ICFT UNESCO Gandhi Medal 2024
The film navigates themes of class, gender, and sexuality through the journey of Lia, a retired teacher, in search of her… pic.twitter.com/An9W5325S4
IFFI 2024 विनर लिस्ट
- गोल्डन पीकॉक (बेस्ट फिल्म) : टॉक्सिक (लिथुआनियाई लैंग्वेज)
- बेस्ट एक्ट्रेस : वेस्टा माटुलिएट और इवा रुपेइकाइट (टॉक्सिक)
- बेस्ट एक्टर : क्लेमेंट फेवौ (होली काउ)
- बेस्ट डायरेक्टर : बोगदान मुरेसानु (द न्यू ईयर दैट नेवर केम)
- स्पेशल जूरी अवार्ड : लुईस कौरवोइसियर (होली काउ)
- स्पेशल मेंशन (बेस्ट एक्टर मेल ): एडम बेसा (हू डू आई बिलॉन्ग टू)
- बेस्ट वेब सीरीज: लैम्पन (मराठी भाषा)
- फीचर फिल्म डायरेक्टर के लिए बेस्ट डेब्यू: सारा फ्रीडलैंड (फैमिलियर टच)
'Own yourself, own your stories, own your roots wherever you come from' ✨
— PIB India (@PIB_India) November 28, 2024
- Indian Film Personality of the Year Vikrant Massey at the closing ceremony of the 55th #IFFI 🎬
Along with his talent, the award also celebrates his dedication to the art of cinema#IFFI2024 #IFFI55… pic.twitter.com/BVxXwCvIN2
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का समापन 28 नवंबर को हो गया. इस फेस्टिवल में 75 देशों की 200 से अधिक फिल्में और इंडस्टी जगत के दिग्गजों के मास्टरक्लास और प्रेरणादायक पैनल चर्चाएं शामिल थीं.