नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सितम जारी है. रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं इंडिया गेट सहित विभिन्न इलाकों में घना कोहरा देखा गया, जिससे विजिबिलिटी काफी कम रही. साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए.
इससे पहले शनिवार को दोपहर में धूप नकली, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 70-100 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो रही, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कई ट्रेनों व फ्लाइट्स का भी संचालन इससे प्रभावित हुआ.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से रविवार को कुछ इलाकों में घना कोहरा व अधिकांश इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा देखे जाने की संभावना जताई गई है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. वहीं सोमवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. अधिकतम तामपान गिरने से शीतलहर की वापसी भी हो सकती है.
#WATCH | Delhi | Cold waves engulf national capital as the temperature dips in the city
— ANI (@ANI) January 5, 2025
(Visuals from India Gate inner circle) pic.twitter.com/uSrgc1sxqj
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 6:30 बजे एक्यूआई 377 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 192, गुड़गांव में 287, गाजियाबाद में 269, ग्रेटर नोएडा में 195 और नोएडा में एक्यूआई 253 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अशोक विहार में 407, बवाना में 401, द्वारका सेक्टर 8 में 410, जहांगीरपुरी में 407, मुंडका में 424, पटपड़गंज में 415, आरके पुरम में 403, रोहिणी में 433, सिरी फोर्ट में 428, विवेक विहार में 436 और वजीरपुर में एक्यूआई 425 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi | People sit by a bonfire to keep themselves warm as mercury dips in the national capital pic.twitter.com/7yswSrKfX8
— ANI (@ANI) January 5, 2025
इसके अलावा अलीपुर में 354, आया नगर में 320, बुराड़ी क्रॉसिंग में 371, मथुरा रोड में 336, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 382, आईजीआई एयरपोर्ट में 364, आईटीओ में 326, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 375, लोधी रोड में 355, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 392, नजफगढ़ में 360, नॉर्थ कैंपस 386 में 399, पंजाबी बाग में 257, पूसा में 384, सोनिया विहार में 371 और श्री अरविंदो मार्ग में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- मस्तिष्क मेटास्टेसिस के साथ स्तन कैंसर से जूझ रही महिला को मिली नई जिंदगी, जानिए कैसे हुआ इलाज?