ETV Bharat / business

सोने का भाव फिसला, चांदी में भी आई नरमी...ये रही नई कीमत

सोने की वायदा कीमतों में 175 रुपये और चांदी वायदा में 30 रुपये की नरमी देखने को मिली.

Gold Price Today
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

मुंबई: देश के लीडिंग कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 44327.21 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ. कमोडिटी वायदाओं में 12100.19 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 32226.18 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ. बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स दिसंबर वायदा 18688 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा. कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 741.44 करोड़ रुपये का हुआ. कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 8992.06 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई.

  • एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 75501 रुपये पर खूलकर, 76000 रुपये के दिन के उच्च और 75443 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 75760 रुपये के पिछले बंद के सामने 175 रुपये या 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 75935 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा.
  • इनके अलावा गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा 646 रुपये या 1.04 फीसदी गिरकर 61736 रुपये प्रति 8 ग्राम बोला गया. जबकि गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 1 रुपये या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 7668 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा.
  • सोना-मिनी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 75656 रुपये पर खूलकर, 76091 रुपये के दिन के उच्च और 75434 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 219 रुपये या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 76007 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 86999 रुपये पर खूलकर, 87802 रुपये के दिन के उच्च और 86833 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 87680 रुपये के पिछले बंद के सामने 30 रुपये या 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 87710 रुपये प्रति किलो हुआ. इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 266 रुपये या 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 87800 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा. जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 163 रुपये या 0.19 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 87855 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: देश के लीडिंग कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 44327.21 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ. कमोडिटी वायदाओं में 12100.19 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 32226.18 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ. बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स दिसंबर वायदा 18688 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा. कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 741.44 करोड़ रुपये का हुआ. कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 8992.06 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई.

  • एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 75501 रुपये पर खूलकर, 76000 रुपये के दिन के उच्च और 75443 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 75760 रुपये के पिछले बंद के सामने 175 रुपये या 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 75935 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा.
  • इनके अलावा गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा 646 रुपये या 1.04 फीसदी गिरकर 61736 रुपये प्रति 8 ग्राम बोला गया. जबकि गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 1 रुपये या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 7668 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा.
  • सोना-मिनी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 75656 रुपये पर खूलकर, 76091 रुपये के दिन के उच्च और 75434 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 219 रुपये या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 76007 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 86999 रुपये पर खूलकर, 87802 रुपये के दिन के उच्च और 86833 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 87680 रुपये के पिछले बंद के सामने 30 रुपये या 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 87710 रुपये प्रति किलो हुआ. इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 266 रुपये या 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 87800 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा. जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 163 रुपये या 0.19 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 87855 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.