ETV Bharat / bharat

शिक्षा बजट को लेकर बोले शिक्षक- IIT, मेडकिल कॉलेज की सीटें बढ़ने से होगा सकारात्मक बदलाव - UNION BUDGET 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 का बजट पेश किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर विशेष ध्यान दिया गया

शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट 2025 में कई बड़ी घोषणाएं,शिक्षा जगत ने किया स्वागत
शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट 2025 में कई बड़ी घोषणाएं,शिक्षा जगत ने किया स्वागत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2025, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री ने शनिवार 1फरवरी को देश के लिए आम बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए कई घोषणा की गई. इन घोषणाओं में मेक फॉर इंडिया, मेक फ़ॉर द वर्ल्ड विनिर्माण के लिए आवश्यक युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञ और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही 2014 के बाद से आरंभ किए गए पांच आईआईटी में 6500 अतिरिक्त छात्रों को शिक्षा सुविधा देने के लिए अतिरिक्त अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा. 500 करोड़ रुपये के व्यय के साथ सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एडुकेशन की स्थापना की जाएगी.

आईआईटी और मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ने से आएंगे सकारात्मक परिणाम : आगामी पांच वर्षों में अतिरिक्त 75,000 सीटों की वृद्धि के लक्ष्य के साथ, अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीटों को जोड़ा जाएगा. इन सभी घोषणाओं को लेकर के दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव तिवारी ने कहा कि बहुत समय से इंतजार था कि सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे. इस बजट में सरकार ने शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया है और पिछले बजट के मुकाबले 13% से ज्यादा आवंटन शिक्षा के बजट के लिए किया है. यह अभूतपूर्व बजट है. प्रोफेसर तिवारी ने कहा कि मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ाना. आईआईटी के लिए सीटों की संख्या बढ़ाना और बिहार जैसे राज्य में नेशनल फूड टेक्नोलॉजी के लिए केंद्र की स्थापना करना इसके व्यापक परिणाम सामने आएंगे.

महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य ने दी बजट पर राय (ETV BHARAT)

यह बजट शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा : बिहार के लिए इतना बड़ा प्रोजेक्ट देना स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि पहले इतनी बड़ी घोषणाएं शिक्षा के लिए कभी नहीं की गई. यह बजट शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा. वही, स्कूल के शिक्षक राहुल गुर्जर ने कहा कि सरकार का शिक्षा के लिए बजट में की गई घोषणाएं अभूतपूर्व हैं. मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा सुधार होगा. देश में डॉक्टरों की कमी काफी समय से महसूस की जा रही है. डॉक्टरों की कमी पूरी होने से मध्यम वर्ग के लोग जो सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाते हैं, उनको भी सहूलियत मिलेगी. यह बजट शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्र के लिए सराहनीय है.

यह बजट शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा-प्रोफेसर संजीव तिवारी (ETV BHARAT)
शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए हुई ये घोषणाएं : सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ में निवेश, जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी. भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी.

स्कूल तथा उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजीटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा. आगामी तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित किए जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :

आम बजट में दिल्ली के लिए नहीं हुआ कोई ऐलान, जानिए क्यों ?

जानिए, केंद्रीय बजट पर दिल्ली की महिलाओं ने क्या कहा?

बजट 2025: हर जिले में बनेगा डे-केयर कैंसर सेंटर, जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती; केंद्रीय वित्त मंत्री का एलान

बजट से मिडिल क्लास को राहत, जानिए - दिल्ली के मतदाताओं का क्या है रूझान?

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री ने शनिवार 1फरवरी को देश के लिए आम बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए कई घोषणा की गई. इन घोषणाओं में मेक फॉर इंडिया, मेक फ़ॉर द वर्ल्ड विनिर्माण के लिए आवश्यक युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञ और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही 2014 के बाद से आरंभ किए गए पांच आईआईटी में 6500 अतिरिक्त छात्रों को शिक्षा सुविधा देने के लिए अतिरिक्त अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा. 500 करोड़ रुपये के व्यय के साथ सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एडुकेशन की स्थापना की जाएगी.

आईआईटी और मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ने से आएंगे सकारात्मक परिणाम : आगामी पांच वर्षों में अतिरिक्त 75,000 सीटों की वृद्धि के लक्ष्य के साथ, अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीटों को जोड़ा जाएगा. इन सभी घोषणाओं को लेकर के दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव तिवारी ने कहा कि बहुत समय से इंतजार था कि सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे. इस बजट में सरकार ने शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया है और पिछले बजट के मुकाबले 13% से ज्यादा आवंटन शिक्षा के बजट के लिए किया है. यह अभूतपूर्व बजट है. प्रोफेसर तिवारी ने कहा कि मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ाना. आईआईटी के लिए सीटों की संख्या बढ़ाना और बिहार जैसे राज्य में नेशनल फूड टेक्नोलॉजी के लिए केंद्र की स्थापना करना इसके व्यापक परिणाम सामने आएंगे.

महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य ने दी बजट पर राय (ETV BHARAT)

यह बजट शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा : बिहार के लिए इतना बड़ा प्रोजेक्ट देना स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि पहले इतनी बड़ी घोषणाएं शिक्षा के लिए कभी नहीं की गई. यह बजट शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा. वही, स्कूल के शिक्षक राहुल गुर्जर ने कहा कि सरकार का शिक्षा के लिए बजट में की गई घोषणाएं अभूतपूर्व हैं. मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा सुधार होगा. देश में डॉक्टरों की कमी काफी समय से महसूस की जा रही है. डॉक्टरों की कमी पूरी होने से मध्यम वर्ग के लोग जो सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाते हैं, उनको भी सहूलियत मिलेगी. यह बजट शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्र के लिए सराहनीय है.

यह बजट शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा-प्रोफेसर संजीव तिवारी (ETV BHARAT)
शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए हुई ये घोषणाएं : सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ में निवेश, जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी. भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी.

स्कूल तथा उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजीटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा. आगामी तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित किए जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :

आम बजट में दिल्ली के लिए नहीं हुआ कोई ऐलान, जानिए क्यों ?

जानिए, केंद्रीय बजट पर दिल्ली की महिलाओं ने क्या कहा?

बजट 2025: हर जिले में बनेगा डे-केयर कैंसर सेंटर, जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती; केंद्रीय वित्त मंत्री का एलान

बजट से मिडिल क्लास को राहत, जानिए - दिल्ली के मतदाताओं का क्या है रूझान?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.