रांचीः ईडी के द्वारा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के सिलसिले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 स्थानों पर तलाशी ले रही है. इस कार्रवाई में अब तक नकली आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए खाली प्रोफार्मा सहित विभिन्न आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं. छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी है. ईडी के द्वारा ये कार्रवाई पीएमएलए, 2002 के तहत की गयी है.
बांग्लादेशी घुसपैठियों को बार्डर पार कराकर और फर्जी नागरिकता के कागजात तैयार करा कर भारत मे लाने की बड़ी साजिश का खुलासा ईडी ने किया है. मंगलवार को ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड की. जिसमें फर्जी पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड की बरामदगी की है. ईडी की कारवाई जारी है.
सुबह सात बजे से शुरू हुई रेड
बांग्लादेशी घुसपैठियों को बोर्डर पार करा अवैध रूप से भारत मे लाने वालो के खिलाफ ईडी की रांची यूनिट ने बड़ी कारवाई की है. मंगलवार की सुबह सात बजे से ईडी की टीम ने झारखंड, बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. रांची में ईडी ने उन सभी होटलों में रेड डाला जहाँ जहाँ से बांग्लादेशी लड़कियों की पूर्व में बरामदगी हुई थी. रांची के बरियातू स्थित होटल स्काइ लाइन, बाली रिसार्ट, होटल संचालक शैलेंद्र कुमार के लालू खटाल, माला इंक्लेव रोड स्थित आवास में छापेमारी की जहाँ से कई तरह की जानकारियां ईडी के द्वारा जुटाई गई है.
पाकुड़ में अल्ताफ मंकर के यहां रेड
झारखंड के पाकुड़ में ईडी ने अल्ताफ मंकर नाम के व्यक्ति के यहां छापेमारी की है. ईडी की टीम पाकुड़ में पिरतला स्थित अल्ताफ के घर पर भी सुबह सात बजे पहुंची. अल्ताफ से ईडी के द्वारा लंबी पूछताछ की गई है. अल्ताफ के पाकुड़ आवास से भी पैसे बरामदगी की सूचना है. जिसके बाद बैंक से नोट गिनने वाली मशीन ईडी के अधिकारियों ने मंगवायी थी.