बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सावन की चौथी सोमवारी पर बिहार में दर्दनाक हादसा, भगदड़ के कारण 5 महिला समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत - Accident in temple in Bihar - ACCIDENT IN TEMPLE IN BIHAR

7 Died In Stampede In Jehanabad: बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़ में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.

7 Died In Stampede In Jehanabad
जहानाबाद में भगदड़ में 7 की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 12:55 PM IST

जहानाबाद में भगदड़ में 7 की मौत (ETV Bharat)

जहानाबाद:सावन की चौथी सोमवारी पर जहानाबाद में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. वाणावर पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ के कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है. तमाम लोग सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए जुटे थे. घटना रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है.

मंदिर में भगदड़ से 7 की मौत:दरअसल, सावन की चौथी सोमवारी पर मखदुमपुर प्रखंड स्थित वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ जुटी थी. अचानक देर रात भगदड़ मच गई. इस घटना में 7 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 5 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी (ETV Bharat)

5 महिला और 2 पुरुष की मौत:मृतकों की पहचान गया जिले के मोर टेकरी की रहनी पूनम देवी, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडौआ गांव की निशा कुमारी, जल बीघा के नाडोल की सुशीला देवी और नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव की निशा देवी के रूप में हुई है. वहीं, पुरुषों में राजू कुमार और प्यारे पासवान शामिल हैं, जबकि एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है.

"सब लोग वाणावर में जल चढ़ाने गया था. पहाड़ी पर लोग चढ़ भी रहे थे और कुछ लोग उतर भी रहे थे. उसी दौरान भगदड़ मच गई. पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं थी. भगदड़ को रोकने के बजाय पुलिस श्रद्धालुओं पर लाठी भांजने लगी. बहुत लोग मरे हैं. कम से कम 35 लोगों की जान गई है." - मृतक के परिजन

क्या कहना है लोगों का?:लोगों का कहना है कि सोमवारी के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी. पतला गंगा और गऊघाट के रास्ते बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंच गए. जिस वजह से मंदिर के पास अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. फिर अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे. जिस वजह से कई महिलाएं गिर गईं, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कई लोगों को गंभीर चोट भी लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

35-50 की मौत की आशंका:वहीं, स्थानीय कृष्णा कुमार ने 35-50 लोगों की मौत की आशंका जताई है. उनका कहना है,'लगभग 50 की मौत हुई है. एक एंबुलेंस में 4-4 लाश लाया जा रहा है. हमको जानकारी मिली है कि अज्ञात लाश को रफा-दफा किया जा रहा है. एक गाड़ी में 12 लाश मिलने की सूचना मिली है. कोई व्यवस्था नहीं थी. पुलिस-प्रशासन इस घटना के लिए जिम्मेदार है.

क्या बोलीं जहानाबाद डीएम?:वहीं, जहानाबाद की जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए. हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है.'

जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडे (ETV Bharat)

"जिलाधिकारी और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं. हम मृतकों और घायलों के परिवारों से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं. मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे. 7 लोगों की मौत हो गई है." -दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, SHO, जहानाबाद

4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान:उधर, जहानाबाद हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 4-4 लाख रुपयेदेने की घोषणा की है. इसके साथ ही सभी घायलों को समुचित इलाज कराने के लिए भी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:बिहार के वैशाली में दर्दनाक हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से नाबालिग समेत 9 कांवरियों की मौत - Bihar Accident

Last Updated : Aug 12, 2024, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details