दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी और प्रेमी को साथ देख आग-बबूला हुआ व्यक्ति, उठाया खौफनाक कदम, तीनों की गई जान - BENGALURU NEWS

Bengaluru News: बेंगलुरु में अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने पत्नी और उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने बाद जान दे दी.

man died by suicide after beating his wife and her paramour to death in Bengaluru
बेंगलुरु में अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने पत्नी और उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने बाद जान दे दी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2024, 11:01 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को घटना के बारे में जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, शहर के कोननकुंटे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमेश्वर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत में गोलाबाबू (41) ने कथित तौर पर अपनी पत्नी लक्ष्मी (33) और गणेश कुमार (20) की हत्या कर दी. बाद में उसने खुद भी आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया.

पुलिस ने बताया कि तीनों आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और कुछ सालों से बेंगलुरु में निर्माण कार्य में लगे हुए थे. साउथ डिवीजन के डीसीपी लोकेश बी जगलासर ने बताया कि गोलाबाबू को शक था कि लक्ष्मी का गणेश के साथ अवैध संबंध है.

डीसीपी के मुताबिक, बुधवार की रात को गोलाबाबू ने लक्ष्मी और गणेश को एक साथ देखा लिया. गुस्से में आकर उसने दोनों को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. डीसीपी ने बताया कि बाद में उसने लक्ष्मी की बहन को फोन करके हत्याओं के बारे में जानकारी दी और उसे बताया कि वह भी आत्महत्या कर लेगा.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद गोलाबाबू ने गुरुवार सुबह खुदकुशी कर ली. कोननकुंटे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

हाल ही में बेंगलुरु में ऐसी ही दुखद घटना है. पुलिस ने 14 अक्टूबर को बताया था कि पिछले हफ्ते शहर के येदियुरप्पा नगर में एक दंपती और उनके दो मासूम बच्चे घर में मृत पाए गए थे. संदेह जताया गया था कि व्यक्ति ने पत्नी और बच्चों को मारने के लिए आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें-बेंगलुरु कैब ड्राइवर का खौफनाक कदम! पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details