बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी बिहार में दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 5 लोगों की मौत - MAHA KUMBH 2025

एक तरफ महाकुंभ में स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है तो वहीं कई हादसे भी हो रहे हैं, पढ़ें पूरी खबर-

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2025, 4:08 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसा तब हुआ जब बाइक सवार को बचाने के दौरान वाहन पलट गया. हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. स्कॉर्पियो के अंदर का नजारा काफी भयानक था.

पांच बार पलटी मारी स्कॉर्पियो: हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो 5 बार पलटी मारी. इस वजह से कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है.. हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो वाहन बाइक सवार को बचाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे के बाद पहुंचा पुलिस प्रशासन (ETV Bharat)

श्रद्धालु नेपाल लौट रहे थे: हादसा महाकुंभ स्नान के बाद हुआ, जब श्रद्धालु मुजफ्फरपुर के रास्ते नेपाल लौट रहे थे. घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण SP विद्या सागर, सीटी एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस ने स्थिति को संभाला. घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

घायलों की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी (ETV Bharat)

SKMCH में चल रहा घायलों का इलाज : घायलों को श्री कृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रबंधन घायलों के इलाज में जुटा हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटा लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details