MADHYA PRADESH FLOOD ALERT:मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का दौर चालू है. शुक्रवार को भी रतलाम, सतना, मंदसौर, झाबुआ, श्योपुर और भोपाल समेत 21 जिलों में तेज बारिश हो रही है. सतना में नदी पार कर रहे तीन लोगों के बहने की सूचना मिली है. वहीं मंदसौर में नदी की पुलिया पार कर रही छात्राएं नदी में अचानक पानी बढ़ने से बह गईं. जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 'अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.'
इन जिलों में बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी
एमपी में अब तक 15.2 इंच बारिश हो चुकी है. यह औसत से एक प्रतिशत अधिक है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में औसत से 3 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है. वहीं पूर्वी हिस्से रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में औसत से 1 प्रतिशत बारिश कम हुई है. हालांकि एमपी में लगातार हो रही बारिश से यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 26 जुलाई को रायसेन, सीहोर, गुना, विदिशा, राजगढ़, देवास, भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले में बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में होगी निम्न से मध्यम बारिश
छतरपुर, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, पन्ना, मैहर, झाबुआ, कटनी, श्योपुर कला, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और मंदसौर में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार रतलाम, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर, खंडवा, हरदा, सागर, दमोह, मंडला, डिंडोरी, सीधी, टीकमगढ़, इंदौर, अशोकनगर, बैतूल, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, शिवपुरी, दतिया़, निवाड़ी, नीमच, बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी और कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
एमपी में अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड पर बना चक्रवात बांग्लादेश की तरफ चला गया है. मॉनसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी, रांची, कैनिंग से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. दक्षिणी मध्य प्रदेश पर विपरीत दिशा की हवाओं का सम्मिलन (शियर जोन) बना हुआ है. पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके अतिरिक्त गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है. मानसून ट्रफ के प्रदेश से गुजरने और शियर जोन के असर से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है. इस वजह से प्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला बना रहने के आसार हैं.