मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

बाढ़ बारिश का तांडव, मध्य प्रदेश में शहरों से टूटा गांवों का कनेक्शन, देखे आपके शहर का मौसम - Madhya Pradesh Flood Alert - MADHYA PRADESH FLOOD ALERT

एमपी में बारिश का तेज दौर जारी है. करीब आठ जिले में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है. सीहोर, रायसेन, रतलाम, नीमच, कटनी और सिवनी जैसे जिले बीते चैबीस घंटे की बरसात में बारिश के आफत की तरह झेल रहे हैं. एमपी में बारिश से कहां क्या स्थिति इस पर डिटेल स्टेरी.

MADHYA PRADESH FLOOD ALERT
मध्य प्रदेश में बारिश का तांडव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 5:22 PM IST

MADHYA PRADESH FLOOD ALERT:मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का दौर चालू है. शुक्रवार को भी रतलाम, सतना, मंदसौर, झाबुआ, श्योपुर और भोपाल समेत 21 जिलों में तेज बारिश हो रही है. सतना में नदी पार कर रहे तीन लोगों के बहने की सूचना मिली है. वहीं मंदसौर में नदी की पुलिया पार कर रही छात्राएं नदी में अचानक पानी बढ़ने से बह गईं. जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 'अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.'

मध्य प्रदेश में बाढ़ बारिश का तांडव (ETV Bharat)

इन जिलों में बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी

एमपी में अब तक 15.2 इंच बारिश हो चुकी है. यह औसत से एक प्रतिशत अधिक है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में औसत से 3 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है. वहीं पूर्वी हिस्से रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में औसत से 1 प्रतिशत बारिश कम हुई है. हालांकि एमपी में लगातार हो रही बारिश से यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 26 जुलाई को रायसेन, सीहोर, गुना, विदिशा, राजगढ़, देवास, भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले में बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इन जिलों में होगी निम्न से मध्यम बारिश

छतरपुर, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, पन्ना, मैहर, झाबुआ, कटनी, श्योपुर कला, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और मंदसौर में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार रतलाम, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर, खंडवा, हरदा, सागर, दमोह, मंडला, डिंडोरी, सीधी, टीकमगढ़, इंदौर, अशोकनगर, बैतूल, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, शिवपुरी, दतिया़, निवाड़ी, नीमच, बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी और कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.

बारिश से सड़कों पर भरा पानी (ETV Bharat)

एमपी में अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड पर बना चक्रवात बांग्लादेश की तरफ चला गया है. मॉनसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी, रांची, कैनिंग से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. दक्षिणी मध्य प्रदेश पर विपरीत दिशा की हवाओं का सम्मिलन (शियर जोन) बना हुआ है. पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके अतिरिक्त गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है. मानसून ट्रफ के प्रदेश से गुजरने और शियर जोन के असर से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है. इस वजह से प्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला बना रहने के आसार हैं.

रतलाम में सड़क बनी सागर (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

जल प्रलय अलर्ट, खुल सकते हैं मध्य प्रदेश के लबालब भरे इन बाधों के गेट, आ सकती है बाढ़

उफान पर नर्मदा, लबालब हुआ बरगी बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, अलर्ट जारी

बीते 24 घंटों में यह रही बारिश की स्थिति

26 जुलाई सुबह तक बीते 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा रतलाम जिले में दर्ज की गई. रतलाम में जहां 180 मिलीमीटर, श्योपुर कला में 130, सतना में 91.2, मंदसौर में 82.4, झाबुआ में 74, अलीराजपुर में 72.4, खरगोन में 72, सीधी में 71, रायसेन में 66.4, राजगढ़ में 59.3, सागर में 63 और निवाड़ी में 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Last Updated : Jul 26, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details