शहडोल। इंसानों के लिए तो एंबुलेंस की सुविधा अमूमन हर जगह मिल जाती है, लेकिन जानवरों के लिए एंबुलेंस का पहुंचना, साथ में एक डॉक्टर का भी आना और पशुओं का वहीं पर उपचार करना इसे आपने अभी कम ही सुना होगा. लेकिन अब ये मध्य प्रदेश में हो रहा है. जहां एक नंबर पर आपको कॉल करना होगा और उसके बाद एंबुलेंस के साथ डॉक्टर आपके मवेशियों का इलाज करने आपके घर पहुंचेगा.
अब जानवरों के लिए डॉक्टर ऑन कॉल
अगर कोई व्यक्ति बीमार होता है या फिर एक्सीडेंट होता है तो लोग एंबुलेंस के जरिए सहायता लेते हैं. ठीक इसी तरह अब मध्य प्रदेश में जानवरों के लिए भी डॉक्टर ऑन कॉल पर रहेंगे. एक फोन लगाते ही डॉक्टर एंबुलेंस में बैठकर आपके घर पहुंचेगा और आपके मवेशियों का इलाज करेगा और इस सुविधा को सही तरीके से संचालित करने के लिए शासन ने एक नॉमिनल फीस भी तय कर रखी है. वो फीस मवेशी के इलाज के बाद आपको देनी होगी. मतलब साफ है कि अब अगर आपके मवेशी बीमार होते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें कहीं ले जाने की जरूरत है. आप शासन के दिए गए टोल फ्री नंबर पर फोन करिए. उस नंबर पर कॉल करते ही कुछ समय में आपके घर में इलाज करने के लिए डॉक्टर एंबुलेंस के साथ पहुंच जाएगा.
इस टोल फ्री नंबर पर करना होगा कॉल
शहडोल जिले के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ उमेश कुमार मिश्रा बताते हैं कि शासन की ये एक बहुत अच्छी योजना है. जिसके माध्यम से अब लोगों को परेशान नहीं होना होगा. अब तक लोगों को ये दिक्कत आती थी कि मवेशी इतने बड़े होते हैं कि उन्हें वह अस्पताल तक लेकर कैसे जाएं, लेकिन अब उन्हें अस्पताल आने की जरूरत नहीं है. अगर किसी मवेशी को डॉक्टर के इलाज की जरूरत है तो पशुपालक को 1962 नंबर पर कॉल करना होगा. इस नंबर पर सूचना देते ही डॉक्टर एंबुलेंस के साथ आपके घर पहुंच जाएगा.
कब से कब तक मिलेगी सुविधा