मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पक्का भरोसा- हरियाली में भी देश में नं.1 बनेगा इंदौर - Lok Sabha Speaker Om Birla - LOK SABHA SPEAKER OM BIRLA

इंदौर में मंगलवार को 'एक पौधा मां के नाम' अभियान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाग लिया. ओम बिरला ने विश्वास जताया कि जिस प्रकार इंदौर ने स्वच्छता के मामले में देश में हमेशा अव्वल नंबर पाया है, इसी प्रकार इंदौर हरियाली में भी देश में अव्वल होगा. क्योंकि इंदौर में जिस प्रकार से 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, वह अद्भुत है.

Lok Sabha Speaker Om Birla
हरियाली में भी इंदौर देश में नं.1 बनेगा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 3:33 PM IST

इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 'एक पौधा मां के नाम' का अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस अभियान के तहत शहर में रोजाना विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. मंगलवार को इंदौर के बिजासन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे. उन्होंने इंदौर के इस अभियान की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश की संस्कृति को दुनिया भर में फैलाया है, उसी कड़ी में आज एक बार फिर दुनिया भारत की ओर देख रही है."

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (ETV BHARAT)

पूरी दुनिया भारत की ओर आशाभरी निगाहों से देख रही है

ओम बिरला ने कहा"जी 20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को लेकर जिस तरह से एक योजना बनाई थी और तमाम देशों के सामने पर्यावरण को लेकर बात रखी थी, उस समय भी दुनिया भर के देशों ने पर्यावरण को लेकर चिंता जाहिर की थी. दुनिया के सामने भारत ने पर्यावरण अवेयरनेस को लेकर जो प्रोग्राम की शुरुआत की है, उसकी और भी दुनिया देख रही है. निश्चित तौर पर पर्यावरण को लेकर एक बार फिर भारत पूरी दुनिया को एक अलग संदेश देगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू, सीएम मोहन यादव ने बताया - क्यों एक पेड़ का महत्व 10 पुत्रों के बराबर है

मध्य प्रदेश के बढ़ते तापमान से सरकार परेशान, करोड़ों पौधे लगाकर कंट्रोल करने की बड़ी तैयारी

ताई और भाई ने भी कार्यक्रम में अपनी बात रखी

इस मौके पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा "अब मैं दादी बन चुकी हूं. दादी को विभिन्न कार्यक्रमों पर निगरानी करने की जवाब दी जाती है. यदि अच्छा काम हो रहा है तो उसके लिए सभी को बधाई." वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "हमारा काम सिर्फ सिर्फ पौधरोपण करना ही नहीं है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को इस अभियान से जोड़ना है. जो भी पौधारोपण किया जाएगा उनको सहेजने के लिए एक निश्चित धनराशि भी देने की योजना बनाई जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details