इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 'एक पौधा मां के नाम' का अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस अभियान के तहत शहर में रोजाना विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. मंगलवार को इंदौर के बिजासन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे. उन्होंने इंदौर के इस अभियान की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश की संस्कृति को दुनिया भर में फैलाया है, उसी कड़ी में आज एक बार फिर दुनिया भारत की ओर देख रही है."
पूरी दुनिया भारत की ओर आशाभरी निगाहों से देख रही है
ओम बिरला ने कहा"जी 20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को लेकर जिस तरह से एक योजना बनाई थी और तमाम देशों के सामने पर्यावरण को लेकर बात रखी थी, उस समय भी दुनिया भर के देशों ने पर्यावरण को लेकर चिंता जाहिर की थी. दुनिया के सामने भारत ने पर्यावरण अवेयरनेस को लेकर जो प्रोग्राम की शुरुआत की है, उसकी और भी दुनिया देख रही है. निश्चित तौर पर पर्यावरण को लेकर एक बार फिर भारत पूरी दुनिया को एक अलग संदेश देगा."
ये खबरें भी पढ़ें... |