दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में कांग्रेस का 'लेडी लक', 10 साल बाद खुला खाता - Lok Sabha Election result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

Gujarat Election Result: गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने जीत हासिल की है. बनासकांठा बीजेपी का गढ़ है.

congress
गुजरात में कांग्रेस का खाता खुला (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 10:43 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रेखा चौधरी को 30,000 वोटों से हरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में तीसरी बार सूबे की सभी 26 सीटें जीतने के बीजेपी के लक्ष्य को पूरा होने से रोक दिया है.

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस गुजरात की चार सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन आखिर में ठाकोर अपनी पार्टी की अकेली विजेता बनकर उभरीं. बता दें कि बनासकांठा बीजेपी का गढ़ रहा है. पिछली चुनाव में बीजेपी के परबतभाई पटेल ने कांग्रेस के पार्थी भटोल को 368000 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़
वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. ठाकोर की जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ है और उन्हें प्रभावशाली ठाकोर समुदाय का भी समर्थन हासिल था, जिसकी बनासकांठा में अच्छी खासी संख्या है.

10 साल से कांग्रेस का नहीं खुला था खाता
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में कोई भी सीट जीतने में सफल नहीं रही थी. हालांकि, 2009 में कांग्रेस ने यहां 26 में से 11 सीटें जीती थी और बीजेपी के खाते में 14 सीट आई थीं.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार, चुनाव परिणामों को बताया- सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details