हैदराबाद:पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है. 52 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इस निर्वाचन क्षेत्र से अब तक अल्पसंख्यक समुदाय से कोई सांसद निर्वाचित नहीं हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी लगातार पांच बार से बहरामपुर से चुनाव जीत रहे हैं. वह छठी बार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की एंट्री से इस बार उनकी राह आसान नहीं दिख रही है.
दरअसल, बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने यूसुफ पठान को अधीर रंजन के खिलाफ मैदान में उतारा है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी बरहामपुर में चौधरी के विजय रथ को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश में लगी हुई हैं. टीएमसी ने अब तक इस संसदीय सीट पर जीत हासिल नहीं की है. बहरामपुर सीट पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने 11 बार जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस छह बार जीती है.
त्रिदीब चौधरी 1952 से लेकर 1980 तक यहां से लगातार सांसद चुने गए थे. 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार आतिशचंद्र सिन्हा ने जीत हासिल की थी. 1989 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार नानी भट्टाचार्य ने जीत दर्ज की. 1999 के आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अधीर रंजन चौधरी पहली बार यहां से सांसद चुने गए. तब से वह लगातार पांच बार से बहरामपुर से जीतते आ रहे हैं.