नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बने सियासी माहौल के बीच गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के नाम का जिक्र भी किया. अब इसको लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल की निंदा की. उन्होंने कहा केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को इतनी नफरत करते हैं कि इसका बहुत बार उदाहरण मिल चुका है.
मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि आप और अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों से कितनी नफरत करते हैं. आज एक बार फिर केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहा. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग दिल्ली में आकर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं. यह वही केजरीवाल और AAP है जिसने यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों से झूठ बोला और उन्हें कोरोना के दौरान मरने के लिए आनंद विहार भेज दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल जिन्होंने सरेआम कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग 500 रुपये की टिकट लेकर आते हैं और 5000 रुपये का इलाज करा कर चले जाते हैं.
#WATCH | #DelhiElection2025 | BJP MP and former Delhi BJP chief Manoj Tiwari says, " there are multiple examples showing how aap and arvind kejriwal hate people of up and bihar. today, once again arvind kejriwal called the people of up and bihar 'farzi'. he said that people of up… pic.twitter.com/NBOMsnKlHE
— ANI (@ANI) January 9, 2025
"हमें भूलना नहीं है आज फिर से अरविंद केजरीवाल ने यह कहा कि यूपी-बिहार के लोग फर्जी वोट बनवा रहे हैं. केजरीवाल फर्जी आप हो सकते हो, फर्जी वादे आपके और आम आदमी पार्टी के हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग ना तो फर्जी विचार रखते हैं और ना तो कभी अपने मन की शुद्धता में कमी आने देते हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग दिल्ली आए हैं जो प्रवासी लोग दिल्ली आए हैं, उन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है. जो यहां रहता है उसका वोट बना आवश्यक है.''-भाजपा सांसद मनोज तिवारी
AAP ने 7.5 लाख लोगों के वोट कटवाया: मनोज तिवारी ने कहा वर्ष 2022 के चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने लगभग 7.5 लाख लोगों के वोट कटवा दिया. उसमें भी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लोग थे. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वोट डालने गए थे तो कई माताएं बहनें जो उत्तर प्रदेश-बिहार के हैं, भाजपा की समर्थक थी, वह बूथ पर रोती हुई मिली, उनका वोट कट गया था. आज उनके वोट जुड़ रहे हैं. भाजपा उसको जुड़वा रही है.
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, " in new delhi assembly constituency, from 15 december to 7 january, in 22 days, 5,500 applications have come for cancellation of votes... these applications are fake... when the officials took cognizance of the matter… pic.twitter.com/feQv2myJEE
— ANI (@ANI) January 9, 2025
केजरीवाल का भाजपा पर ये आरोप: बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 5500 हजार से अधिक वोट काटने के आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें अधिकांश फर्जी है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा स्कैम फ्रॉड है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अवैध तरीके से बिहार पूर्वांचल से आए लोगों के वोट कटवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: