बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'झूठ की फैक्ट्री हैं पीएम मोदी, खुद को भगवान न समझें BJP नेता', तेजस्वी ने किया पलटवार - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

TEJASHWI YADAV ATTACK PM: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी झूठ की फैक्ट्री हैं. नवादा की रैली में पीएम के भाषण पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम बेरोजगारी-मंहगाई के मुद्दे पर नहीं बोलते हैं बस लोगों को मुद्दों से भटकाते हैं, पढ़िये पूरी खबर

तेजस्वी का पीएम पर पलटवार
तेजस्वी का पीएम पर पलटवार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 5:09 PM IST

तेजस्वी का पीएम पर पलटवार

पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव की जंग तेज होती जा रही है. नवादा में पीएम मोदी ने जहां इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया और बिहार में जंगलराज की याद दिलाई तोआरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम पर पलटवार करते हुए उन्हें झूठ की फैक्ट्री कह डाला. पीएम के सनातन विरोधी वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग खुद को भगवान न समझें.

'मुद्दों से भटकाते हैं पीएम':चुनाव प्रचार के लिए बगहा रवाना होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी बिहार आकर लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम करते हैं. पहले परिवारवाद पर बोल रहे थे लेकिन जब मैंने NDA नेताओं के परिवारवाद की बात की तो परिवारवाद पर बोलना छोड़ दिया है. पीएम महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कभी नहीं बोलते हैं."

'झूठ की फैक्ट्री हैं मोदी':तेजस्वी ने कहा कि "पीएम सिर्फ चुनाव के समय बिहार में दिखते हैं और फिर गायब हो जाते हैं". तेजस्वी ने कहा कि "प्रधानमंत्री जी झूठ बोलने की फैक्टरी हैं, प्रधानमंत्री जी झूठ बोलने के मैन्युफैक्चरर हैं, प्रधानमंत्री जी झूठ बोलने के होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं". उन्होंने कहा कि "सिर्फ दावा कर देने से ही कोई चुनाव नहीं जीत जाता है."

'खुद को भगवान न समझें बीजेपी के नेता:' इंडी गठबंधन के नेताओं को सनातन विरोधी के पीएम के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के नेता खुद को भगवान न समझें. बीजेपी का विरोध भगवान का विरोध नहीं है, हमारे घर में मंदिर नहीं है क्या, हम पूजा नहीं करते हैं क्या. भगवान सब देख रहे हैं, वो न्याय करेंगे तो बीजेपी नेताओं को समझ में आएगा.

नवादा में पीएम ने साधा था निशानाः बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नवादा में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने इंडी गठबंधन पर जोरदार प्रहार किया. पीएम ने लोगों को जंगलराज की याद दिलाई और कहा कि बहुत मुश्किल से बिहार जंगलराज से निकला है. पीएम ने इंडी गठबंधन के नेताओं को सनातन विरोधी करार दिया था.

ये भी पढ़ेंः'मुश्किल से जंगलराज से निकला है बिहार, RJD और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकें', नवादा के लोगों से PM की अपील - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'मौज करने के लिए नहीं मेहनत करने के लिए जन्मा है मोदी', PM ने दिलाई बिहार में 'जंगलराज' की याद - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details