पटना : प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को बिहार के जातिगत जनगणना और पिछड़ों के मुद्दे पर अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. पीके ने कहा कि जातिगत जनगणना की प्रक्रिया के दौरान महागठबंधन की सरकार थी, जिसमें कांग्रेस की भूमिका थी, और अब यदि राहुल गांधी इस पर सवाल उठा रहे हैं, तो उन्हें अपनी पार्टी की जिम्मेदारी नहीं भूलनी चाहिए.
''बिहार वो दुधारू गाय बन गई है जो दिल्ली से आया हुआ लोग सोचता है कि 25-30 एमपी जीतकर आए और दिल्ली में हमारी सरकार बनी रहे और बिहारी जैसे रह रहा है वैसे रहे. बिहार की जो दुर्दशा रही है उसमें आपकी भी भूमिका रही है.उसके लिए आप बिहार से माफी मांगिए. अगर आप सिक्खों से दंगों के लिए माफी मांग सकते हैं तो फिर बिहार में जंगलराज से हुए अत्याचार पर भी राहुल गांधी बिहार से माफी मांगे.''- प्रशांत किशोर, जन सुराज संयोजक
'बिहार से माफी मांगे राहुल गांधी' : प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता केवल चुनावी लाभ के लिए बिहार का दौरा करते हैं और कुछ सांसद जिता लेते हैं, लेकिन इसके अलावा उनका कोई वास्तविक योगदान नहीं होता. पीके ने कांग्रेस पार्टी को बिहार में दलित और पिछड़े समुदायों के प्रति अपनी नीतियों और कामकाजी जिम्मेदारी को लेकर कठघरे में खड़ा किया.
जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी का बयान बचकाना : जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे "बचकाना" करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह समझना चाहिए कि बिहार में दलितों और पिछड़ों के साथ अत्याचार की घटनाएं पिछले दिनों जंगलराज के दौरान भी हुईं, और इसके लिए पार्टी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
जिम्मेदारी से नहीं बच सकते राहुल गांधी : जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि जातिगत जनगणना पर अगर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं तो उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि जब जातिगत जनगणना कराई जा रही थी तब महागठबंधन की सरकार थी. इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की भी थी. कांग्रेस पार्टी जिम्मेदारियां से बच नहीं सकती है.
कांग्रेस पार्टी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए : प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में दलित और पिछड़ों के साथ पिछले दिनों अत्याचार हुआ जंगल राज के दौरान भी पिछड़ों अति पिछड़ों का शोषण हुआ इसके लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदारी लेनी होगी. कांग्रेस पार्टी नेता सिर्फ वोट लेने के लिए बिहार का दौरा करते हैं और कुछ सांसद जिता ले जाते हैं. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-