दौसा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को दौसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में गांधी सर्किल से गुप्तेश्वर रोड तक रोड शो करेंगे. रोड शो के दौरान दौसा बीजेपी के भीष्म पिता कहे जाने वाले नेता गोवर्धन लाल बढे़रा ने अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है.
95 वर्षीय बढ़ेरा जनसंघ के समय में पार्टी से जुड़े है :दरअसल, गोवर्धन लाल बढ़ेरा जनसंघ के समय से भाजपा के सच्चे सिपाही रहे है. गोवर्धन लाल बढे़रा की बात की जाए तो वो बीजेपी के प्राथमिक सदस्य रहे हैं. इन्हीं के समय जनसंघ का जन्म हुआ था, जिसके बाद में भाजपा के नाम से पहचान बनी. भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले बढ़ेरा ने बताया कि जनसंघ के समय कई बार जेल की यात्रा भी की थी. साथ ही बीजेपी के सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका भी निभाई है. ऐसे में पार्टी के लिए अपनी कर्तव्यनिष्ठा के दम पर दौसा में बीजेपी के लिए खुद की भीष्म पितामह वाली पहचान को कायम किया. हालांकि, सक्रिय राजनीति से दूर इस नेता ने कभी भी पार्टी से किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं रखी. लेकिन अब वो चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 400 पार का अपना सपना साकार करे. जिससे देश की बागडोर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में जाए.