जमुई:एनडीए ने बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से पहली चुनावी सभा की. इस दौरान जमुई में एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में आयोजित जनसभा में सीएम नीतीश कुमार, एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित एनडीए के सभी प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहे. अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, रामविलास पासवान को याद कर भावुक नजर आए.
मोदी ने चिराग को बताया छोटा भाई : इसी के साथ पीएम मोदी ने मंच से चिराग पासवान को छोटा भाई कहकर संबोधित किया. उन्होंने स्व रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि रामविलास जी मेरे परम मित्र थे. आज उनकी कमी जरूर खल रही है, लेकिन उनकी विरासत को मेरा छोटा भाई चिराग आगे बढ़ा रहा है.
"आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है, अपनापन दिया है. लेकिन आज इस मंच से एक कमी खल रही है. हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है जब बिहार के बेटे दलितों वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं है. मुझे संतोष है कि उनके विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. 19 अप्रैल को आप एनडीए को जो समर्थन देंगे और भाई अरुण भारती को जो वोट देंगे वो रामविलास पासवान जी के संकल्पों को मजबूती देगा."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री