मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 865 अंकों की गिरावट के साथ 79,316.40 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 23,877.15 पर खुला. अमेरिकी फेड ने प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की, जिससे शेयर बाजार में गिरावट आई.
- भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 85 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.
आने वाले अमेरिकी प्रशासन की ओर से संभावित नीति और टैरिफ बदलावों से पहले बाजार की धारणा सतर्क बनी हुई है. बुधवार को अमेरिकी शेयरों में भारी गिरावट आई, तीनों प्रमुख सूचकांकों में महीनों में सबसे बड़ी दैनिक गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती की. लेकिन कुछ निवेशकों को निराश किया, क्योंकि अनुमानों से पता चलता है कि अगले साल दरों में और अधिक सावधानी से कटौती की जाएगी.
बुधवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 502 अंको की गिरावट के साथ 80,182.20 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर ट्रेंट, डॉ. रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड कॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब एक-एक फीसीद की गिरावट आई. क्षेत्रीय मोर्चे पर फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए.