नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सांसद ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दायर करने के बाद अब दोनों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दस करोड़ रुपये की दीवानी मानहानि का केस दायर किया है. इस याचिका पर हाईकोर्ट 24 जनवरी को सुनवाई करेगा.
ये मामला आज जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की बेंच के समक्ष लिस्टेड था, लेकिन अब इस मामलवे की सुनवाई 24 जनवरी को होगी. संदीप दीक्षित ने अपनी याचिका में कहा है कि आतिशी मार्लेना और संजय सिंह ने 26 दिसंबर 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि संदीप दीक्षित ने बीजेपी से करोड़ों रुपये लिए हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया गया है कि संदीप दीक्षित बीजेपी के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने की साजिश में शामिल हैं.
याचिका में कहा गया है कि आतिशी और संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जो कुछ भी कहा वो झूठ और बेबुनियाद है. याचिका में कहा गया है कि आतिशी और संजय सिंह के बयानों के जरिये संदीप दीक्षित की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है. बता दें कि संदीप दीक्षित दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार हैं. इसी सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उम्मीदवार हैं.
बता दें कि 16 जनवरी को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संदीप दीक्षित की आपराधिक मानहानि याचिका पर आतिशी और संजय सिंह को नोटिस जारी किया था. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी और संजय सिंह को 27 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है.
ये भी पढ़ें :