नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव की शनिवार तड़के शुरू हुई मतगणना देर रात पूरी हुई. चार पदों पर यूनाइटेड लेफ्ट की जीत हुई है. यूनाइटेड लेफ्ट से धनंजय अध्यक्ष, अविजीत घोष उपाध्यक्ष और प्रियांशी आर्या महासचिव और मोहम्मद साजिद संयुक्त सचिव चुने गए हैं. वहीं, एबीवीपी के पास से संयुक्त सचिव का भी पद चला गया. वर्ष 2015 में भी एबीवीपी ने संयुक्त सचिव की सीट जीती थी. उस समय सौरभ शर्मा संयुक्त सचिव चुने गए थे. जीत के बाद यूनाइटेड लिफ्ट ने जमकर रविवार रात को जश्न मनाया.
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए 22 मार्च को मतदान हुआ था. कुल 5656 मतदातान हुए थे. सभी सत्र पोलिंग बूथ से बैलेट पेपर को एकत्रित करने के बाद पहले काउंसलर पदों की मतगणना करना शुरू की गई. काउंसलर के 42 पदों की मतगणना हुई. इसके बाद चारों केंद्रीय पदों पर हुए मतदान की गणना शुरू हुई. चारों केंद्रीय पदों पर यूनाइटेड लेफ्ट की जीत हुई है.
अध्यक्षः आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसए) से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार धनंजय ने 2,598 मतों से जीत दर्ज की हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रहे एबीवीपी के उम्मीदवार उमेश चंद्र अजमीरा को 1,676 वोट मिले हैं. धनंजय आर्ट्स और एस्थेटिक्स में पीएचडी के छात्र है. वह गया बिहार के रहने वाले हैं.