बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के इवेंट में लाठीचार्ज, पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च से पहले पटना में हंगामा - PATNA LATHICHARGE

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपकमिंग मूवी 'पुष्पा 2' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर पटना के गांधी मैदान में पुलिस ने लाठीचार्च किया है.

पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन
पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2024, 6:01 PM IST

पटना:सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवी 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रविवार को रिलीज होने से पहले में पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. दरअसल, गांधी मैदान में अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट गई. भीड़ अपने स्टार को देखने के लिए बेकाबू हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा.

पटना में अल्लू अर्जुन के इवेंट में लाठीचार्च:पुलिस के लाठी चार्ज से फैंस नाराज हो गए. उसके बाद फैंस के हाथ में जो मिला पुलिस वालों पर फेंकना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि दोनों स्टार्स के सुरक्षा में लगी सिटी एसपी सेंट्रल स्विटी सेहरावत के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने चप्पल फेंक कर मारने की कोशिश की. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी गांधी मैदान में मौजूद हैं.

अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

पटना एयरपोर्ट में पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल भी दिखाया: बताया जाता है कि पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना पहुंच तो पटना एयरपोर्ट पर अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट रही. अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया. साथ ही उनके बीच पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल भी दिखाया. जिसे देखकर लोग और भी उत्साहित हो गए.

3 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज: 'पुष्पा 2' का ट्रेलर के रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन ने फिल्म से एक नया पोस्टर शेयर किया था. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. बता दें कि फिल्म 3 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें

Allu Arjun: 'पुष्पा' और 'मिमी' की जोड़ी थिएटर में मचाएगी धूम, अल्लू अर्जुन ने कृति के साथ फिल्म की दी हिंट

WATCH: 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना, हुआ धमाकेदार वेलकम

ABOUT THE AUTHOR

...view details