झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत की खबर पर डीसी ने लिया एक्शन, 24 घंटे के अंदर बिछमरवा गांव की समस्या का हुआ समाधान, ग्रामीणों ने कहा धन्यवाद - ETV Bharat Impact - ETV BHARAT IMPACT

Bichmarwa village problem resolved. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और लातेहार के बिछमरवा गांव में पानी और बिजली की व्यवस्था कर दी गई. ईटीवी भारत की खबर पर लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने संज्ञान लिया और 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 2:05 PM IST

ईटीवी भारत की खबर पर डीसी ने लिया एक्शन (ईटीवी भारत)

लातेहार:ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. लातेहार के बिछमरवा गांव में बिजली और पानी की समस्या की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से छापी थी. खबर सामने आने के बाद लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.

खबर छपने के 24 घंटे के अंदर गांव में बिजली-पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गयी. वर्षों की समस्या एक पल में खत्म होने से ग्रामीण काफी खुश हैं और लातेहार डीसी गरिमा सिंह के साथ-साथ ईटीवी भारत को भी धन्यवाद दे रहे हैं.

दरअसल, लातेहार के सरयू प्रखंड अंतर्गत बिछमरवा गांव में रहने वाले ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे थे. गांव में लगा जलमीनार तीन माह से खराब है. जिसके कारण यहां के ग्रामीणों को नाली का गंदा पानी पीना पड़ता था.

इसके अलावा पिछले दो साल से गांव में लाइट भी नहीं थी. बिजली के तार जल जाने के कारण ग्रामीणों को दो साल से बिजली की सुविधा नहीं मिल पा रही थी. यहां के ग्रामीण बड़े संकट में थे, गर्मी में रोशनी और पानी के लिए तरस रहे थे.

ईटीवी भारत से किया संपर्क तो संबंधित अधिकारी तक पहुंची बात

इधर, गांव में उत्पन्न समस्याओं से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने ईटीवी भारत के संवाददाता से संपर्क किया. इसके बाद ईटीवी भारत पर गांव की समस्याओं पर आधारित खबरें प्रमुखता से पब्लिश की गईं. ईटीवी भारत की खबर पर लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग और पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर गांव की समस्याओं का समाधान किया जाए.

डीसी के निर्देश के बाद पेयजल विभाग के अधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारी दौड़ पड़े. दोनों विभागों की टीमों ने गांव पहुंचकर समस्याओं का जायजा लिया और उनके समाधान के लिए प्रयास शुरू किया.

खबर छपने और डीसी का निर्देश मिलने के 24 घंटे के अंदर गांव में तीन माह से बंद जलमीनार की मरम्मत करायी गयी. हालांकि, मोटर में खराबी के कारण पेयजल विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर नयी मोटर भी लगा दी जायेगी.

फिलहाल, जलमीनार से ग्रामीणों को अपनी जरूरत के लिए पानी मिलने लगा. बिजली विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत भी की. जिसके बाद 2 साल तक शोभा की वस्तु की तरह लगा बल्ब जलने लगा. लेकिन, तार की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण वोल्टेज की स्थिति ठीक नहीं है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही तार बदल दिया जायेगा.

जानकारी मिलते ही की गई कार्रवाई

इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें खबर के माध्यम से गांव की समस्या की जानकारी मिली, उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर गांव की समस्याओं का समाधान किया जाये. संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी गंभीरता दिखाते हुए पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी है. कहा गया है कि अगले 24 घंटे के अंदर बिजली की समस्या दूर कर दी जायेगी.

ग्रामीण हैं खुश, दे रहे हैं धन्यवाद

पिछले कई दिनों से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों में अब खुशी का माहौल देखा गया. ग्रामीण प्रदीप घांसी, चंद्रदेव घांसी और अन्य ग्रामीणों ने लातेहार डीसी गरिमा सिंह के साथ-साथ ईटीवी भारत को भी धन्यवाद दिया. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी.

जिस तरह बिछमरवा गांव की समस्या का समाधान हुआ, उससे साफ है कि यदि अधिकारी समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता दिखायें, तो ग्रामीणों की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है.

यह भी पढ़ें:यहां सिर्फ कागजों पर बिजली और पानी मौजूद, असल जिंदगी में बिजली और पानी के लिए तरस रहे लोग - Water Crisis in Latehar

यह भी पढ़ें:आदिम जनजातियों की पुकार, योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाली हो सरकार - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:लातेहार में इंटर साइंस की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के सामने बड़ी समस्या, कहां पढ़ें, कैसे पढ़ें? इन सवालों के तलाशे जा रहे जवाब - Science college in Latehar

ABOUT THE AUTHOR

...view details