ETV Bharat / state

धनबाद में जंगली हाथी का आतंक, हमले में दो ग्रामीण घायल - WILD ELEPHANT ATTACK

धनबाद के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक देखा जा रहा है. इस बार उनके हमले में दो ग्रामीण घायल हुए हैं.

Two villagers injured in wild elephant attack in Dhanbad
प्रतीकात्मक तस्वीर और हाथी के हमले में घायल महिला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 5:51 PM IST

धनबादः जिला के टुंडी में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के झिनाकी गांव में गुरुवार की रात झुंड से भटक कर एक हाथी यहां घुस आया. इस कारण इलाके में दहशत फैल गयी.

इस जंगली हाथी ने अपने घर के बाहर बैठी महिला पर हमला कर दिया, उसे बचाने आए उनके पति पर हाथी ने हमला कर दिया. इस घटना में दोनों जख्मी हुए हैं, जिनकों SNMMCH में भर्ती कराया गया है, घायल महिला और पुरुष पति पत्नी हैं.

जानकारी देते परिजन और पीड़ित (ETV Bharat)

इस घटना में घायल की परिजन सुनीता देवी ने बताया कि गुरुवार रात में उनकी सास झिंगली देवी घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान एक हाथी वहां आ पहुंचा और अपनी सूंड से उठाकर उनको पटक दिया. हाथी ने अपनी दांत से महिला के सीने को जख्मी कर दिया है. महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी समेत गांव के अन्य लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों के द्वारा काफी प्रयासों के बाद हाथी को वहां से भगाया गया. इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.

Two villagers injured in wild elephant attack in Dhanbad
अस्पताल में इलाजरत महिला व परिजन (ETV Bharat)

वहीं घायल जीतू रजक ने बताया कि वे घर के बगल में ही खड़े थे, इस दौरान एक जंगली हाथी पहुंचा. वह सूंड से हमें उठाने के लिए आगे बढ़ा ही था कि हम दीवार के दूसरी ओर कूद गए, जिसमें उन्हें चोट आई है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी घर के पास ही बैठी थी, मैंने उसे भगाने के लिए चिल्लाया. जिस पर हाथी उसकी तरफ बढ़कर हमला कर दिया. लेकिन वे दीवार को कूदकर दूसरी ओर आ गये, दीवार फांदने के कारण वे जख्मी हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ...जब झुंड से बिछड़े दो हाथी तोरपा शहर में जा घुसे, मच गई अफरा-तफरी

इसे भी पढे़ं- जंगली हाथी आखिर क्यों शहर और गांव की ओर कर रहे रुख, समझें हाथियों का व्यवहार परिवर्तन!

इसे भी पढे़ं- कुएं में गिरने से हाथी की मौत, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

धनबादः जिला के टुंडी में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के झिनाकी गांव में गुरुवार की रात झुंड से भटक कर एक हाथी यहां घुस आया. इस कारण इलाके में दहशत फैल गयी.

इस जंगली हाथी ने अपने घर के बाहर बैठी महिला पर हमला कर दिया, उसे बचाने आए उनके पति पर हाथी ने हमला कर दिया. इस घटना में दोनों जख्मी हुए हैं, जिनकों SNMMCH में भर्ती कराया गया है, घायल महिला और पुरुष पति पत्नी हैं.

जानकारी देते परिजन और पीड़ित (ETV Bharat)

इस घटना में घायल की परिजन सुनीता देवी ने बताया कि गुरुवार रात में उनकी सास झिंगली देवी घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान एक हाथी वहां आ पहुंचा और अपनी सूंड से उठाकर उनको पटक दिया. हाथी ने अपनी दांत से महिला के सीने को जख्मी कर दिया है. महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी समेत गांव के अन्य लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों के द्वारा काफी प्रयासों के बाद हाथी को वहां से भगाया गया. इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.

Two villagers injured in wild elephant attack in Dhanbad
अस्पताल में इलाजरत महिला व परिजन (ETV Bharat)

वहीं घायल जीतू रजक ने बताया कि वे घर के बगल में ही खड़े थे, इस दौरान एक जंगली हाथी पहुंचा. वह सूंड से हमें उठाने के लिए आगे बढ़ा ही था कि हम दीवार के दूसरी ओर कूद गए, जिसमें उन्हें चोट आई है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी घर के पास ही बैठी थी, मैंने उसे भगाने के लिए चिल्लाया. जिस पर हाथी उसकी तरफ बढ़कर हमला कर दिया. लेकिन वे दीवार को कूदकर दूसरी ओर आ गये, दीवार फांदने के कारण वे जख्मी हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ...जब झुंड से बिछड़े दो हाथी तोरपा शहर में जा घुसे, मच गई अफरा-तफरी

इसे भी पढे़ं- जंगली हाथी आखिर क्यों शहर और गांव की ओर कर रहे रुख, समझें हाथियों का व्यवहार परिवर्तन!

इसे भी पढे़ं- कुएं में गिरने से हाथी की मौत, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.