खूंटीः जिला के मुरहू थाना क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल में नवजात बच्चे की सौदेबाजी की सूचना मिली. मुरहू पुलिस जांच करने अस्पताल पहुंची. प्रारंभिक जांच में बच्चे को जन्म देने वाली मां नाबालिग निकली और नाबालिग मुरहू थाना इलाके की ही रहने वाली है.
परिजनों और मुखिया से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात परिजन ममता वाहन से नाबालिग को लेकर मुरहू सामुदायिक अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही ममता वाहन में ही नाबालिग का प्रसव हो गया. उसके बाद डॉक्टरों की टीम ने तत्काल नवजात और उसकी मां का इलाज शुरू किया. इलाज के बाद जो पेपर जमा कराए गए उसमें लड़की की उम्र 17 साल पायी गयी.
इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने लड़की के नाबालिग होने की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी. इसी बीच गुरुवार सुबह नवजात बच्चे की सौदेबाजी की सूचना मिली. इस सूचना पर स्थानीय मुखिया अस्पताल पहुंचीं और परिजनों से पूरे मामले की जानाकरी ली. परिजन हिंदी नहीं बोल पाने के कारण मुखिया ने मुंडारी भाषा में उनके साथ बातचीत की. मुखिया को परिजनों ने बताया कि वो लोग बच्चे को नहीं बेच रहे हैं किसी से कोई सौदेबाजी नहीं हुई है. मुखिया को परिजनों ने बताया कि वो खुद ही बच्चे को पालेंगे.
युवक का नाबालिग को अपनाने से इनकार
मुखिया ज्योति डोडराय ने परिजनों एवं नाबालिग से बातचीत करने के बाद बताया कि नाबालिग स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद गाय-बैल चराने जंगल की तरफ जाया करती थी. पड़ोस गांव का रहने वाला एक युवक भी बैल चराने जंगल आता था. जिसके साथ दोनों की दोस्ती हो गई और जंगल में ही कई बार दोनों ने संबंध बनाए. नाबालिग के परिजनों को दोनों के मिलने जुलने की जानकारी थी, लेकिन युवक उसे कभी अपने साथ नहीं ले गया क्योंकि वह अकेला रहता था और अचानक वो गायब हो गया.
'बच्चे को खुद ही पालेंगे'
इसी बीच परिजनों को नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी मिली. परिजनों ने युवक से बात की तो उसने नाबालिग को अपनाने से इनकार कर दिया. उसके बाद लोकलाज के कारण परिजन अपनी नाबालिग बेटी को लेकर मुरहू पहुंचे और किराए के मकान में रहने लगे, परिजन मजदूरी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्ची की देखरेख अस्पताल में हो रही है और जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं.
वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर आशुतोष तिग्गा ने बताया कि उन्हें भी सौदेबाजी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सीडब्ल्यूसी को सूचना दे दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, जांच में अगर सौदेबाजी पाई जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस एवं सीडब्ल्यूसी की टीम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा में महिला की गैर इरादतन हत्या और नवजात शिशु की सौदेबाजी में तीन महिलाएं गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- Gumla News: कच्ची उम्र में बहकते कदम! नाबालिग किशोरी ने दिया मृत बच्चे को जन्म - ईटीवी भारत न्यूज
इसे भी पढ़ें- गर्भवती नाबालिग ने प्रेमी से रचाई शादी, परिजनों का थाना में घंटों चला ड्रामा - धनबाद समाचार