ETV Bharat / state

अमानत बराज से विस्थापितों को 15 फरवरी तक मिलेगा मुआवजा, पहले चरण में 13 हजार हेक्टेयर में होगी सिंचाई - AMANAT BARRAGE

पलामू के अमानत बराज से विस्थापितों को 15 फरवरी तक मुआवजा मिल जाएगा. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इसकी घोषणा की है.

Amanat Barrage
निरीक्षण करते वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 7:17 PM IST

पलामू: अमानत बराज के विस्थापितों को 15 फरवरी तक मुआवजा मिल जाएगा. इससे पहले ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और मुआवजे के लिए 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे. गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में एक टीम पलामू के समीप अमानत बराज पहुंची. इस टीम में जल संसाधन विभाग के सचिव और मुख्य अभियंता, पलामू के डीसी शशि रंजन समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

अमानत बराज का निर्माण 2003 में हुआ था लेकिन विस्थापितों के मुआवजे और विवाद के कारण परियोजना का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका था. परियोजना को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पहल की है और इसकी समीक्षा भी की है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि अमानत सिंचाई परियोजना के पूरा होने से पलामू के पांकी तरहसी लेस्लीगंज पाटन के इलाके को पानी मिलेगा. परियोजना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया है, जिसके बाद मौके पर अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.

जानकारी देते वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)

मंत्री ने कहा कि 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को परियोजना स्थल पर विशेष शिविर लगाया जाएगा और ग्रामीणों के मुआवजे व अन्य विवादों का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य 15 फरवरी तक सभी ग्रामीणों को मुआवजा देना है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 13 हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. भविष्य में कई हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

पलामू: अमानत बराज के विस्थापितों को 15 फरवरी तक मुआवजा मिल जाएगा. इससे पहले ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और मुआवजे के लिए 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे. गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में एक टीम पलामू के समीप अमानत बराज पहुंची. इस टीम में जल संसाधन विभाग के सचिव और मुख्य अभियंता, पलामू के डीसी शशि रंजन समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

अमानत बराज का निर्माण 2003 में हुआ था लेकिन विस्थापितों के मुआवजे और विवाद के कारण परियोजना का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका था. परियोजना को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पहल की है और इसकी समीक्षा भी की है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि अमानत सिंचाई परियोजना के पूरा होने से पलामू के पांकी तरहसी लेस्लीगंज पाटन के इलाके को पानी मिलेगा. परियोजना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया है, जिसके बाद मौके पर अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.

जानकारी देते वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)

मंत्री ने कहा कि 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को परियोजना स्थल पर विशेष शिविर लगाया जाएगा और ग्रामीणों के मुआवजे व अन्य विवादों का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य 15 फरवरी तक सभी ग्रामीणों को मुआवजा देना है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 13 हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. भविष्य में कई हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें:

गर्मियों में वरदान बनी टपक सिंचाई योजना, फसलों की हो रही अच्छी पैदावार

सरायकेला में 356 करोड़ की सिंचाई योजना का शिलान्यास, सीएम ने कहा- निजी कंपनियों को मुनाफे का 2% आदिवासियों पर करना होगा खर्च

पलामू पाइपलाइन परियोजना के लिए 456 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृत, नदियों से पानी को लिफ्ट किया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.