ग्वालियर (पीयूष श्रीवास्तव):कूनो नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से लगातार प्रयास हो रहे हैं और अब ग्वालियर भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाने की तैयारी में हैं. ग्वालियर शिवपुरी लोकसभा सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने संसद में मांग रखी है कि उत्तर प्रदेश के झांसी से शिवपुरी श्योपुर होते हुए सवाई-माधोपुर तक नई रेलवे लाइन को स्वीकृति दी जाये जिससे कि मध्यप्रदेश के साथ साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रास्ते पर्यटक कूनो तक आसानी से पहुंच सकें. जिसका स्टेशन कूनो अभ्यारण के नजदीक हो.
सैलानी नहीं पहुंच पा रहे कूनो
दो साल पहले जब भारत में चीतों को दोबारा बसाने के लिए मध्यप्रदेश के श्योपुर कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण को चुना गया. विदेश से भारत की धरती पर चीतों की दस्तक हुई तो खुशी की लहर पूरे भारत में देखी गई. एक लंबे इंतजार के बाद भारत में एक बार फिर चीतों की आमद हुई. उम्मीद थी कि जल्द सैलानियों को चीते देखने को मिलेंगे लेकिन चीतों की सुरक्षा और वातावरण उनके अनुकूल बनाने के लिए चीतों की नुमाइश पर लंबे समय तक रोक रही.
झांसी से सवाई माधोपुर के लिए शिवपुरी श्योपुर होते हुए नई रेल लाइन का सर्वे पूरा (ETV Bharat) 4 दिसंबर 2024 को चीतों को खुले जंगल में सैर सपाटा करने की आजादी मिली लेकिन अब तक पर्यटक उनके दीदार नहीं कर पा रहे हैं. जिसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि कूनो अभ्यारण सामान्य रूप से सैलानियों के लिए अलग थलग पड़ गया है. यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों के पास सीधा साधन नहीं है. जैसी उम्मीद की जा रही थी उस हिसाब से पर्यटक यहां नहीं पहुंच रहे हैं.
कूनो चीता प्रोजेक्ट (ETV Bharat) कूनो तक पहुंचने के लिए सीमित साधन
ऐसा नहीं है कि कूनो तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है, कूनो नेशनल पार्क में एंट्री करने के लिए 2 गेट बनाये गए हैं. जिनमें एक शिवपुरी जिले के पालपुर और दूसरा श्योपुर में है. अन्य जिलों या प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए यहां पहुंचना आसान नहीं होता. यही वजह है कि जितनी उम्मीद थी उस संख्या में सैलानियों की आमद कूनो में नहीं हो पा रही है. लेकिन ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने इस संबंध में एक प्रमुख मांग की है जिससे बिना किसी परेशानी उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से देश विदेश तक के टूरिस्ट कूनो पहुंच सकेंगे.
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने नई रेलवे लाइन की मांग की (ETV Bharat) ग्वालियर सांसद ने उठाई है मांग
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने लोकसभा में चर्चा के दौरान टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्री से झांसी से सवाई माधोपुर तक के लिए नई रेल लाइन स्वीकृत करने की मांग की है. ये रेल लाइन झांसी-करेरा-शिवपुरी-पोहरी-श्योपुर से होते हुए सवाई माधोपुर तक जाएगी. जिसके लिए सर्वे तो हो चुका है लेकिन स्वीकृति अब भी बाकी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा पत्र (ETV Bharat) कूनो के दोनों गेट तक पहुंचाएगी नई रेल लाइन
रेलवे की इस नई लाइन को यदि स्वीकृति मिलती है तो मध्य प्रदेश के टूरिज्म को काफी फायदा होगा. यह रूट वाइल्ड लाइफ टूरिज्म से घिरा हुआ है. जहां शिवपुरी में टाइगर रिजर्व होने जा रहा है तो वहीं पोहरी स्टेशन के नजदीक ही पालपुर है जहां कूनो नेशनल पार्क का एक गेट है. अगला पड़ाव भी श्योपुर में होगा जहां कूनो नेशनल पार्क का प्रमुख गेट है. सवाई-माधोपुर भी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है. ऐसे में इस नए रेल रूट के जरिये पर्यटक आसानी से कूनो तक पहुंचेंगे और चीता सफारी का आनंद उठा सकते हैं. स्थानीय तौर पर भी इसका फायदा होगा और यहां व्यापार के साथ साथ लोगों के लिए भी कमाई के अवसर बढ़ेंगे.