अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, सुनिए... कोटा.राजस्थान के कोटा में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने लोकसभा स्पीकर और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के लिए वोट मांगे. इस दौरान शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे. अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को 20 बार लॉन्च किया गया, लेकिन हर बार यह 'रॉकेट' फेल हो जाता है. पीएम मोदी 13 साल गुजरात के सीएम व 10 साल से पीएम हैं. उनके खिलाफ चार आने तक के घपले नहीं हैं.
अमित शाह ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग थाईलैंड व अन्य विदेशी जगहों में छुट्टी मनाने जाते हैं. ये देश में गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं. अभी चुनाव है, इसलिए प्रियंका छुट्टी से आई हैं. इधर, मोदी दीवाली पर भी जवानों के साथ रहने वाले व्यक्ति हैं. एक भी छुट्टी उन्होंने नहीं ली है. फैसला जनता को करना है. एक तरफ कुशल नेतृत्व व दूसरी ओर परिवारवाद है. पहले चरण में राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. प्रदेश की 12 में से एक भी सीट नहीं आ रही है, जबकि दूसरे चरण में 13 सीटें हैं. इनमें भी यही करना है.
कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ता... कांग्रेस पीएफआई से बैन हटाने की बात कर रही है : अमित शाह ने कहा कि वह बिरला को सालों से जानते हैं. लोकसभा स्पीकर के तौर पर संसद का संचालन करते हुए नकारात्मक विपक्ष होने के बावजूद भी सकारात्मक रहकर काम किया है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को खत्म करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस कहती है जब वह सत्ता में आएगी, तब बैन हटा दिया जाएगा. हमने पीएफआई को समाप्त कर दिया, लेकिन कांग्रेस के लोग कहते हैं कि बैन हटा देंगे. कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी है. इन्होंने ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के मामले में कुछ भी नहीं किया. जब सत्ता में आए तो इसे आगे बढ़ाने भी नहीं दिया. भजनलाल की डबल इंजन सरकार आते ही 3 महीने में इसके एमओयू किए गए.
पढ़ें :शाह ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा-सोनिया चाहती हैं राहुल को पीएम बनाना, जबकि मोदी चाहते देश को महान बनाना - Amit Shah Targets Sonia Gandhi
मोदी 'चंदा मामा' को नजदीक लेकर आए : अमित शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है और हमने अनुच्छेद 370 हटाई, तब राहुल गांधी ने कहा था कि खून की नदियां बह जाएंगी. एक पत्थर भी नहीं फेंका गया, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि कश्मीर का राजस्थान से क्या लेना-देना. हम कहते हैं कि यहां के वीरों ने खून कश्मीर में बहाया है.
कांग्रेस 15 साल से आर्टिकल 370 को लेकर बैठी थी. वोट बैंक से डर रही थी. हमने आतंकवाद खत्म किया और नक्सलवाद को खत्म करने जा रहे हैं. करीब 500 साल बाद भगवान राम ने टेंट की जगह मंदिर में बर्थडे मनाया है. हमने कांग्रेस को निमंत्रण दिया, लेकिन पूरी टोली वोट बैंक के कारण नहीं आई. सरहद पार से आतंकवादी घुस जाते थे और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. कुछ नहीं किया. हमने इसको खत्म कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब कोई भी यह नहीं कहेगा कि चंदा मामा दूर के हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा दिया है. यह मोदी जी की उपलब्धि है.
आरक्षण के मुद्दे पर पेश की सफाई : अमित शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस झूठी बातें करती है कि भाजपा अगर पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ जाएगी तो आरक्षण को हटा देगी. जबकि साल 2014 और 2019 में भी हमारी सरकार पूर्ण बहुमत की थी. जबकि कांग्रेस को बहुमत मिला, तब उन्होंने इमरजेंसी थोप दी थी. हमें पूर्ण बहुमत मिला तब अनुच्छेद 370 हटाई, राम मंदिर बनाया और माता-बहनों के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया है. देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में 11 से पांचवें नंबर पर लेकर आए हैं और अब तीसरे पायदान पर लेकर आना है.
भाजपा का जब तक एक-एक कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को नहीं हटाया जाएगा. सबसे बड़े वर्ग ओबीसी का विरोध कांग्रेस पार्टी ने किया है. मंडल कमीशन को लागू नहीं करने दिया व काका कालेकर की कमेटी की रिपोर्ट को गायब कर दिया. ओबीसी को संवैधानिक मान्यता देकर 27 फीसदी आरक्षण केंद्रीय संस्थाओं में दिया है. नरेंद्र मोदी भी ओबीसी से आते हैं और इतना बड़ा नेता बने हैं. हमारी सरकार 13000 करोड़ की योजना ओबीसी के स्किल डेवलपमेंट के लिए लेकर आई है. एक खेमा भारत के इतिहास और धर्म के खिलाफ है, जबकि दूसरा खेमा धर्म, भाषा और इतिहास का सम्मान करता है. वोटर को यह भी चुनना चाहिए कि देश का खजाना किसे सौंपा जाए.
कोटा-बूंदी में विकास से संबंधित कोई मुद्दा शेष नहीं : ओम बिरला ने कहा कि 25 साल से राजनीतिक जीवन में उन्होंने धर्म जाति, समाज के आधार पर राजनीति नहीं की है. गुंडागर्दी की भाषा से भी चुनाव नहीं लड़ा है. हर आम व्यक्ति और वंचित की मदद की है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में कोटा बूंदी का कोई विकास से संबंधित मुद्दा शेष नहीं रहा है. उन्होंने सभी पूरे कर दिए हैं. एयरपोर्ट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जमीन आवंटन के बाद पैसा जमा करवा दिया. पीएम मोदी ने भी कोटा में कहा था कि एयरपोर्ट बनाएंगे. इसका एमओयू हो गया है व डीपीआर बन रही है. किसानों को पानी दिलाने के लिए मैंने काम किया है. कोरोना में ऑक्सीजन से लेकर कोई कमी कोटा-बूंदी में नहीं आने दी है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा व कल्पना देवी मौजूद थीं.