गोड्डाः हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का गठन हो गया. तीन नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. जो तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं, उसमे से संथाल से दो चेहरे इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह को कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाया गया है. ये दोनों पहली बार मंत्री बने हैं. वहीं तीसरे झामुमो के कोटे से मंत्री बने हैं बैद्यनाथ राम. वो पहले भी भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं पलामू प्रमंडल से आते हैं.
संथाल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कुल चार मंत्री हैं, जिनमें हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी का नाम शामिल है. संथाल परगना के इन चारों लोगों की पृष्ठभूमि पर नजर डालेंगे तो सबको राजनीति विरासत में मिली है.
संथाल से मंत्रिमंडल का जो हिस्सा हैं, उनमें झामुमो कोटे से पहला नाम हफीजुल हसन है, उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण, खेल व पर्यटन के साथ-साथ शहरी विकास मंत्री बनाया गया है. बता दें कि इनके पिता हाजी हुसैन अंसारी भी झारखंड सरकार मे मंत्री थे. उनके निधन के बाद खाली सीट पर हफीजुल जीत कर आये और फिलहाल मंत्री हैं.
वहीं कांग्रेस कोटे से इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री बनाया गया है. ये जामताड़ा से लगातार दूसरी बार विधायक हैं. अपने बयानों के कारण चर्चा मे रहते हैं. बता दें कि इरफान अंसारी के पिता भी संयुक्त बिहार में ग्रामीण विकास मंत्री और पथ निर्माण मंत्री रहा चुके हैं. वे गोड्डा के सांसद भी रह चुके हैं. खुद इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने घर में इन मंत्रालय को संभालते हुए पिता को देखा है.
अब बात दीपिका पांडेय सिंह की. वो पहली बार विधायक बनी हैं और उन्हें हेमंत सोरेन के कैबिनेट में कृषि मंत्री बनाया गया है. वो संयुक्त बिहार के दिग्गज कांग्रेसी पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह की पुत्र वधु हैं. उनके पति रत्नेश्वर सिंह हैं. खुद दीपिका पांडेय सिंह के माता-पिता प्रतिभा पांडेय और अरुण पांडेय पुराने कांग्रेसी बड़े कद के नेता रहे हैं.