जामताड़ा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है. चुनौती देते हुए कहा है कि वो कुंभ मेला में जाकर डुबकी लगाएंगे. यूपी सरकार को हिम्मत है तो रोक के दिखाए.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यूपी के सीएम को चुनौती
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वो बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी है. चुनौती देते हुए कहा है कि महाकुंभ मेले में वो जाएंगे भी और स्नान भी करेंगे, डुबकी लगाएंगे. यूपी सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिम्मत है तो रोक लें.
जामताड़ा सदर अस्पताल में कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
दरअसल झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सदर अस्पताल में एक शिलान्यास समारोह में भाग लेने पहुंचे थे, जहां शिलान्यास करने के उपरांत मीडिया से वार्ता करते हुए कही. इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने दरियादिल दिखाया है, जो वोट दिया, जो नहीं दिया सबके लिए काम करने का कहा है. राहुल गांधी ने जात पात को भूला कर सबको जोड़ने का संदेश देने का काम किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीख लेनी चाहिए. इसी पर उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दे डाली.
मंत्री इरफान अंसारी इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों रहे हैं. अब देखना है कि वो कुंभ नहाने जाते हैं कि नहीं.
ये भी पढ़ेंः
रिम्स की घटना पर क्यों चुप हैं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, भाजपा ने किया सवाल!
हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी के क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, अस्पताल में सुविधाओं का अभाव
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने फिर की सीता सोरेन पर टिप्पणी, जानिए क्या कहा