खूंटीः केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण खूंटी क्षेत्र में स्थापित लाह उद्योग दम तोड़ चुका है. पिछले दस वर्षों में खूंटी का विकास कार्य केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा की उदासीनता के कारण थम गया है और इसमें जिला लगातार पिछड़ता जा रहा है. विकास का कोई काम धरातल पर नहीं दिखता. खूंटी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत से बातचीत में ये तमाम बातें कहीं हैं.
भाजपा ने अर्जुन मुंडा को टिकट मिलने के दो सप्ताह बाद कांग्रेस ने खूंटी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा को दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनाये जाने से पूर्व से ही कालीचरण मुंडा संसदीय क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं. टिकट मिलने के बाद उनका चुनावी दौरा शुरू हो गया है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा अहले सुबह अपने आवास से निकल जाते हैं और ज्यादातर समय खरसावां, बुंडू, तमाड़ इलाके में कैंप करते हैं.
कालीचरण मुंडा ने गिनाई प्राथमिकताएं
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पार्टी की प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो खूंटी लोकसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने को लेकर पहल की जाएगी. जिससे इलाके से हो रहे पलायन को रोका जा सके. इसके अलावा जिला में बढ़ रही मानव तस्करी पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ साथ शिक्षा पर जोर देना पार्टी की प्राथमिकता रहेगी.