झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा से खास बातचीतः केंद्र की उदासीनता से बंद हुई लाह फैक्ट्री, पलायन और मानव तस्करी रोकना पहली प्रथमिकता - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat exclusive interview with Kalicharan Munda. लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सियासी दलों के प्रत्याशी चुनावी जंग में कूद चुके हैं. घोषणा पत्र लेकर वादों और इरादों के साथ वे जनता के पास जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने खूंटी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा से खास बातचीत की. इस रिपोर्ट से जानिए, क्या हैं महागठबंधन की प्राथमिकताएं.

Khunti Lok Sabha seat India Alliance candidate Kalicharan Mundas ETV Bharat exclusive interview
खूंटी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने लाह फैक्ट्री पलायन और मानव तस्करी रोकने को लेकर प्रथमिकताएं गिनाई

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 12:58 PM IST

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

खूंटीः केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण खूंटी क्षेत्र में स्थापित लाह उद्योग दम तोड़ चुका है. पिछले दस वर्षों में खूंटी का विकास कार्य केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा की उदासीनता के कारण थम गया है और इसमें जिला लगातार पिछड़ता जा रहा है. विकास का कोई काम धरातल पर नहीं दिखता. खूंटी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत से बातचीत में ये तमाम बातें कहीं हैं.

भाजपा ने अर्जुन मुंडा को टिकट मिलने के दो सप्ताह बाद कांग्रेस ने खूंटी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा को दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनाये जाने से पूर्व से ही कालीचरण मुंडा संसदीय क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं. टिकट मिलने के बाद उनका चुनावी दौरा शुरू हो गया है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा अहले सुबह अपने आवास से निकल जाते हैं और ज्यादातर समय खरसावां, बुंडू, तमाड़ इलाके में कैंप करते हैं.

कालीचरण मुंडा ने गिनाई प्राथमिकताएं

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पार्टी की प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो खूंटी लोकसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने को लेकर पहल की जाएगी. जिससे इलाके से हो रहे पलायन को रोका जा सके. इसके अलावा जिला में बढ़ रही मानव तस्करी पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ साथ शिक्षा पर जोर देना पार्टी की प्राथमिकता रहेगी.

केंद्र सरकार और अर्जुन मुंडा पर साधा निशाना

2019 लोकसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा ने कालीचरण मुंडा को महज 1 हजार 445 वोटों से मात दी थी. खरसावां, बुंडू और तमाड़, ये वही इलाका है जहां से कालीचरण मुंडा को कम वोट मिले थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने केंद्र सरकार व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कई लाह के उद्योग थे लेकिन सरकार के उदासीनता रैवये के कारण उसपर ग्रहण लग गया, जिसके कारण यहां पलायन की समस्या बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा- मोदी लगाएंगे नैया पार, न्यायालय पर है भरोसा, विपक्ष बदनाम करने की रच रहा साजिश - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024ः खूंटी का चक्रव्यूह फिर भेदेंगे बीजेपी के अर्जुन, या कांग्रेस के कालीचरण की होगी जीत - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- टिकट मिलने के बाद खूंटी पहुंचे कालीचरण मुंडा का जोरदार स्वागत, कहा- 50 हजार से ज्यादा मतों से जीतेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details