दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग को लेकर कश्मीरी पत्रकार की कस्टम विभाग से हुई तकरार, जानें पूरा मामला - कश्मीरी पत्रकार याना मीर

Kashmiri journalist accuses Delhi airport: कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों पर उनसे सुरक्षा जांच के नाम पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वहीं कस्टम अधिकारियों का कहना है कि उनके लिए कानून से ऊपर कोई नहीं.

कश्मीरी पत्रकार का दिल्ली एअरपोर्ट बड़ा आरोप
कश्मीरी पत्रकार का दिल्ली एअरपोर्ट बड़ा आरोप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 1:30 PM IST

नई दिल्ली:मलाला यूसुफजई पर कमेंट करके चर्चा में आई कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. हालांकि कस्टम अधिकारियों ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि याना सुरक्षा जांच में सहयोग नहीं कर रही थी. साथ ही दोनों की तरफ से सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला गया.

कश्मीरी पत्रकार याना मीर जो हाल ही में ब्रिटेन में मलाला यूसुफजई पर टिप्पणी करके सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें जब जांच के लिए रोका गया उसके बाद याना मीर ने X पर एक वीडियो शेयर किया और यह बताया है कि एयरपोर्ट पर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. उन्होंने x पर बताया कि जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो एयरपोर्ट के स्टाफ ने उनके सामानों की जांच करनी चाही. हालांकि वीडियो में याना एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों के साथ बहस भी कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है. मीर ने लिखा कि उनका सामान गलत ढंग से एयरपोर्ट पर सबके सामने खोला गया था.

वीडियो शेयर करने के साथ मीर ने लिखा कि उनकी ट्रॉली में कुछ शॉपिंग बैग्स थे जो इंग्लैंड में उनके रिश्तेदारों ने दिया था. याना के अनुसार यह बैग उन्होंने खुद नहीं खरीदे हैं. इसलिए इसकी रसीद उनके पास नहीं थी. साथ ही याना ने यह भी लिखा कि एक देशभक्त के साथ इस तरह का व्यवहार क्या सही है. हालांकि एक्स पर उनके डाले गए वीडियो और कमेंट के बाद कई लोगों ने उनके इस व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कस्टम और एयरपोर्ट अधिकारियों के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई. जानकारी के अनुसार, याना ने एयरपोर्ट पर मौजूद महिला अधिकारी को यह बताया कि आपको नहीं पता कि मैं ब्रिटेन में क्या करके आई हूं और आपको क्या लगता है कि मैं वहां चोरी करके आई हूं.

ये भी पढ़ें :आईजीआई एयरपोर्ट पर CISF ने तीन यात्रियों को दबोचा, विदेश ले जा रहे थे 52 लाख की दवाएं

हालांकि याना मीर के इस आरोप को लेकर कस्टम विभाग की तरफ से प्रतिक्रिया एक्स पर डाली गई. जिसमें कस्टम विभाग ने अपनी प्रतिक्रिया के साथ-साथ दो वीडियो शेयर किया जिसमें याना मीर स्कैनिंग मशीन के पास खड़ी नजर आ रही है. कस्टम विभाग के अनुसार वह अपने सामान की चेकिंग करने में सहयोग नहीं दे रही थी.इस बीच एक स्टाफ याना मीर का बैग स्कैनिंग मशीन में डालता है कस्टमर विभाग की तरफ से यह कहा गया कि उनकी ड्यूटी के दौरान एयरपोर्ट पर कोई भी हो वह कानून से ऊपर नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें :दवाइयां तस्करी कर विदेश ले जा रहे व्यक्ति को CISF ने एयरपोर्ट पर दबोचा, 31 लाख की दवाइयां बरामद

Last Updated : Feb 27, 2024, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details