नई दिल्ली:मलाला यूसुफजई पर कमेंट करके चर्चा में आई कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. हालांकि कस्टम अधिकारियों ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि याना सुरक्षा जांच में सहयोग नहीं कर रही थी. साथ ही दोनों की तरफ से सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला गया.
कश्मीरी पत्रकार याना मीर जो हाल ही में ब्रिटेन में मलाला यूसुफजई पर टिप्पणी करके सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें जब जांच के लिए रोका गया उसके बाद याना मीर ने X पर एक वीडियो शेयर किया और यह बताया है कि एयरपोर्ट पर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. उन्होंने x पर बताया कि जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो एयरपोर्ट के स्टाफ ने उनके सामानों की जांच करनी चाही. हालांकि वीडियो में याना एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों के साथ बहस भी कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है. मीर ने लिखा कि उनका सामान गलत ढंग से एयरपोर्ट पर सबके सामने खोला गया था.
वीडियो शेयर करने के साथ मीर ने लिखा कि उनकी ट्रॉली में कुछ शॉपिंग बैग्स थे जो इंग्लैंड में उनके रिश्तेदारों ने दिया था. याना के अनुसार यह बैग उन्होंने खुद नहीं खरीदे हैं. इसलिए इसकी रसीद उनके पास नहीं थी. साथ ही याना ने यह भी लिखा कि एक देशभक्त के साथ इस तरह का व्यवहार क्या सही है. हालांकि एक्स पर उनके डाले गए वीडियो और कमेंट के बाद कई लोगों ने उनके इस व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कस्टम और एयरपोर्ट अधिकारियों के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई. जानकारी के अनुसार, याना ने एयरपोर्ट पर मौजूद महिला अधिकारी को यह बताया कि आपको नहीं पता कि मैं ब्रिटेन में क्या करके आई हूं और आपको क्या लगता है कि मैं वहां चोरी करके आई हूं.