मोतिहारीः बिहार विधान सभा की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जिसे शॉर्ट में 'राजद' कहा जाता है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'राजद' की अलग परिभाषा दी है. जेपी नड्डा ने 'राजद' को रिश्वतखोरी,जंगलराज और दलदल बताया. बुधवार 15 मई को शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिला में आने वाले चिरैया विधानसभा क्षेत्र के शिकारगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए राजद को परिभाषित किया.
शिकारगंज में सभाः जेपी नड्डा शिकारगंज स्थित सिरौना हाईस्कूल के मैदान में शिवहर लोकसभा क्षेत्र की जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार की 10 साल के उपलब्धियों को गिनाया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की जदयू प्रत्याशी लवली आनंद को जिताने की अपील की. वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राजद पर निशाना साधा.
"जो नौकरी के बदले गरीब लोगों की जमीन लिखवा ली, वह आज नौकरी देने की बात करता है. कांग्रेस भ्रष्टाचारी, सनातन विरोधी और राष्ट्रविरोधी पार्टी है. आप नेता अरविंद केजरीवाल ने शराब और दवा का घोटाला किया. वह बेल पर हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. इनका जेल और बेल का रिश्ता है."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा
कांग्रेस राष्ट्रविरोधी है: जेपी नड्डा ने कन्हैया कुमार को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाये जाने पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगता है. अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं का नारा लगाने वाले के साथ राहुल गांधी हाथ से हाथ पकड़कर खड़ा होते हैं. वैसे लोगों को ये एमपी का कैंडिडेट बनाते हैं. उन्होंने कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी बताया.