छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

पत्रकार को हत्या की धमकी, ठेकेदार की दिखाई थी मनमानी, आरोपी बोला ''मुकेश चंद्राकर जैसा होगा हाल'' - DEATH THREATS TO JOURNALIST

घटिया सड़क निर्माण की खबर कवर करने वाले पत्रकार को ठेकेदार ने मुकेश चंद्राकर जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.

DEATH THREATS TO JOURNALIST
मुकेश चंद्राकर जैसा होगा हाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 7:47 PM IST

कोरिया: बीजापुर में ठेकेदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई थी. कोरिया में भी घटिया सड़क निर्माण की खबर कवर करने वाले पत्रकार को ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी दी है. शिकायतकर्ता पत्रकार सुनील शर्मा का कहना है कि आरोपी ठेकेदार उसे दिन में 20 से 25 बार फोन करता है. फोन पर धमकी देता है कि अगर उसके खिलाफ कुछ लिखा और दिखाया तो उसका अंजाम बुरा होगा.

''तो मुकेश चंद्राकर जैसा कर देंगे हाल'': फरियादी पत्रकार सुनील शर्मा का कहना है कि ठेकेदार ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. ठेकेदार ने कहा है कि अगर वो शांत नहीं बैठा तो उसका अंजाम भी बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकार जैसा ही होगा. पत्रकार सुनील शर्मा का कहना है ग्राम पंचायत गेजी में सेतु विभाग की ओर से सड़क बनाने का काम किया जा रहा है. 5 करोड़ की लागत से ये निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार हो रहा है.

मुकेश चंद्राकर जैसा होगा हाल (ETV Bharat)

पत्रकार सुनील शर्मा को मिली धमकी: पीड़ित पत्रकार सुनील शर्मा का कहना है कि ठेकेदार ने उसे फोन पर धमकी दी है. सुनील के मुताबिक आरोपी ने उससे कहा कि जिस तरह से बस्तर के पत्रकार को निपटा दिया गया उसी तरह से तुमको भी खत्म कर देंगे. पत्रकार सुनील शर्मा ने धमकी की बाबत कोरिया एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है.

निर्माण में भ्रष्टाचार से ग्रामीण नाराज: ग्राम पंचायत गेजी के रहने वाले लोगों की भी शिकायत है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल और सीमेंट, गिट्टी का इस्तेमाल कम किया जा रहा है. गांव वालों का कहना है कि घटिया निर्माण से उनकी समस्या कम होने के बजाए और बढ़ जाएगी. इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा.

जिस तरह से बस्तर के पत्रकार को निपटा दिया गया उसी तरह से तुमको भी खत्म कर देंगे. ऐसा बोलकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है - सुनील शर्मा, पीड़ित पत्रकार

उलटे ग्रामीणों पर दर्ज हो गई रिपोर्ट:ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मनमानी के चलते घटिया सड़क निर्माण कराया गया. गांव वालों का कहना है कि जब घटिया निर्माण को लेकर हमने आवाज उठाई तो हमारे खिलाफ ही कार्रवाई कर दी गई. ठेकेदार और अफसरों ने मिलकर हमपर ही झूठे आरोप लगाकर हमारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.

सड़क के निर्माण में जो सामान का इस्तेमाल किया गया है वो घटिया है. सड़क पर जितनी गिट्टी डालनी चाहिए थी उसका आधा भी नहीं डाला गया है - ग्रामीण

हमने जब निर्माण को लेकर एसडीओ से बात की तो वो नशे में चूर थे. हमारे सवालों का जवाब देने से बचते रहे - मोहम्मद मुस्ताक, ग्रामीण


सड़क निर्माण के दौरान सिर्फ एक लेयर में गिट्टी डालकर पानी का छिड़काव कर दिया गया. डामर का नाममात्र उपयोग हुआ है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क बनने से पहले ही टूटने लगी है - स्थानीय ग्रामीण

ग्रामीणों ने की जांच की मांग:पत्रकार को जान से मारने की धमकी और घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण गुस्से में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य की जांच की जानी चाहिए. दोषी ठेकेदार और अफसरों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए.

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई थी हत्या: बीते दिनों बीजापुर में बस्तर जंक्शन के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले स्वतंत्र पत्रकार की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में ठेकेदार को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया. आरोप है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार के घटिया सड़क निर्माण की खबर दिखाई थी. जिसके बाद से ही ठेकेदार मुकेश चंद्राकर से नाराज था. 1 जनवरी के दिन मुकेश को ठेकेदार के ठिकाने पर बातचीत के लिए बुलाया गया. इसी दौरान मुकेश की हत्या कुछ लोगों ने मिलकर कर दी. हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया. 3 जनवरी की शाम को मुकेश का शव सेप्टिक टैंक से मिला. सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान ठेकेदार का लाइसेंस भी सरकार ने रद्द कर दिया.

सूरजपुर में पत्रकार के परिवार की हत्या: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सूरजपुर में पत्रकार के परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के दूसरे पक्ष के लोगों पर लगा. पुलिस ने हत्या के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है. पत्रकार के परिवार की हत्या उस वक्त की गई जब परिवार अपनी जमीन पर खेती कर रहा था. जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. विवाद में कोर्ट ने पत्रकार संतोष टोप्पो के परिवार के पक्ष में फैसला सुनाया था. फैसले से दुखी दूसरे पक्ष ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया.

सूरजपुर पत्रकार के परिवार की हत्या में 23 गिरफ्तार, बीजापुर में हुई थी जर्नलिस्ट मुकेश चंद्राकर की हत्या
छत्तीसगढ़ पत्रकार मौत केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, मुख्य आरोपी है चचेरा भाई
पत्रकार की हत्या पर गरमाई राजनीति, भूपेश बघेल ने साय सरकार पर बोला हमला
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी हैदराबाद से अरेस्ट, शॉर्ट पीएम में मिले गहरे चोट के निशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details